2017 में सलमान खान की ट्यूबलाइट, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल से इंडस्ट्री को खासी उम्मीद थी. लेकिन ये सभी फिल्में निराश ही करके गई हैं. कहीं ये बाहुबली-2 का तो असर नहीं है.
28 अप्रैल को बाहुबली-2 के रिलीज होने के बाद से बॉलीवुड के सितारों का चार्म फीका पड़ता दिख रहा है. 28 अप्रैल से लेकर 4 अगस्त के बीच करीब 30 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें 8 बड़ी फिल्में हैं. सलमान खान की ट्यूबलाइट, रणबीर कपूर की जग्गा जासूस और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल इनमें शामिल हैं. मेगा बजट और सुपर स्टार्स वाली इन फिल्मों के हश्र को देखकर तो लग रहा है कि बॉलीवुड की फिल्मों पर बाहुबली का ग्रहण लग गया है.
यहां जानें बाहुबली-2 के बाद कौन सी फिल्में निराश करके गई हैं-
सरकार-3
सरकार फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म 9 साल बाद रिलीज हो पाई. लेकिन इस बार रामगोपाल वर्मा का जादू नहीं चला. बाहुबली-2 के दो हफ्ते बाद सरकार-3 रिलीज हुई थी, लेकिन बाहुबली-2 की दीवानगी ऐसी थी कि दर्शकों ने रामू की फिल्म की ओर देखा तक नहीं. सरकार-3 सिर्फ 9.60 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
मेरी प्यारी बिन्दु
आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की ये फिल्म भी बाहुबली-2 की आंधी में उड़ गई. समीक्षकों ने कहानी को कमजोर और इरेलवन्ट बताया. ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई. मेरी प्यारी बिन्दू ने कुल 9.50 का कारोबार किया.
जून के दूसरे सप्ताह में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. जून तक बाहुबली-2 ही सिनेमाघरों में अपने पीक पर थी. निर्देशक दिनेश विजान ने राब्ता को मगधीरा और 300 से जोड़ा था, लेकिन असफल रही. फिल्म ने सिर्फ 24.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
ट्यूबलाइट
सलमान खान की कबीर खान के निर्देशन वाली पिछली फिल्म बजरंगी भाईजान हिट रही थी, लेकिन इस बार ट्यूबलाइट में इस जोड़ी का जादू नहीं चला. फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. 1962 के भारत-चीन युदध के बैकड्रॉप पर बनी कबीर खान की इस फिल्म ने औसत कारोबार किया. फिल्म ने ओवरसीज मार्केट सहित 121 करोड़ रुपये कमाए.
जग्गा जासूस
लंबे समय से बन रही अनुराग बसु की ये फिल्म भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई. एक्स कपल रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करने का भी दर्शकों पर कोई असर नहीं हुआ. फिल्म ने सिर्फ 53.38 करोड़ रुपये की कमाई की. ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हुई थी.
टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने भी निर्माताओं को नुकसान दिया. इस डांस और म्यूजिक वाली फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. फिल्म ने 33.12 करोड़ का कारोबार किया है. टाइगर के साथ ही सफल फिल्म बागी बना चुके सब्बीर खान का फॉर्मूला इस बार नहीं चला.
अनिल कपूर और अर्जुन कपूर इस फिल्म में परदे पर भी चाचा-भजीते के किरदार में दिखे हैं. बड़ी फिल्मों के कमजोर पड़ने से इसे थोड़ा फायदा हो रहा है लेकिन ग्रैंड सफलता इस फिल्म को भी नहीं मिली है. रिलीज होने के बाद दस दिन में मुबारकां ने 41.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में है.
पांच साल में पहली बार शाहरुख खान की किसी फिल्म ने ओपनिंग डे में इतना कम कारोबार (15 करोड़ रुपये) किया. फिल्म ने वीकेंड तक 45 करोड़ रुपये का कारेाबार किया, जबकि इसका बजट 80 करोड़ रुपये है. इम्तियाज अली अपनी कहानी से दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सके.