बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन 2017 में 11 अक्टूबर को 75 साल के हो जाएंगे. ऐसी खबरें थीं कि अमिताभ बच्चन और उनका परिवार इस मौके को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करेंगे और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी जाएगी.
हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने खुद इन बातों का खंडन किया है. उन्होंने देर रात ट्वीट करके बताया कि अपने बर्थडे को लेकर उनकी कोई ऐसी खास प्लानिंग नहीं है और न ही वह इसे शानदार तरीके से मनाने जा रहे हैं.
अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बड़े बड़े समाचार पत्रों, इंटरनेट और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा है कि मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा. लेकिन ये निराधार है.
T 2509 - बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !! pic.twitter.com/dkfNiUB44J
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
इसके कुछ देर बाद उन्होंने इंग्लिश ट्वीट किया कि मैं अपना 75वां बर्थडे नहीं मना रहा हूं और अगर कोई चुपके से इसकी प्लानिंग कर रहा है तो वह अभी से जान ले कि मैं इसमें शामिल नहीं होने वाला.
T 2509 -News of big celebration for my 75th incorrect ! And if some are surreptitiously planning it, may it be known I SHALL NOT BE THERE pic.twitter.com/GFqweveupR
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
उससे पहले अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
T 2509 - KBC on !! 2 back to back rehearsals .. and then to another studio for प्रार्थना की शुद्धता ! just back ।। and now Ef की शुद्धता pic.twitter.com/5cd8XR7sOq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
तो राखी के मौके पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने जो कॉलम लिखा था, उसकी भी तारीफ उन्होंने की थी.
जानें क्या लिखा था श्वेता ने
अमिताभ बच्चन के दोनों बच्चे, श्वेता और अभिषेक किस तरह रक्षाबंधन मनाया करते थे. कैसे दोनों में झगड़े होते और बचपन में अभिषेक बच्चन क्या चीज दिल से मांगा करते थे- एक श्वेता बच्चन नंदा ने इस बारे में खुलकर बताया है.
श्वेता की मानें तो इन दोनों में अभिषेक ज्यादा शरारती थे और श्वेता को काफी तंग किया करते थे. हालांकि इस मामले में अभिषेक आज भी नहीं सुधरे और फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप, जिसमें करीब 80 सदस्य जुड़े हैं, में श्वेता की तस्वीरों से छेड़खानी कर उनको खूब चिढ़ाते हैं. डीएनए के कॉलम में श्वेता ने लिखा है कि छोटे होते हुए अभिषेक की ये तमन्ना थी कि उनका एक छोटा भाई जरूर हो. तभी जब भी उनकी पलक का कोई बाल टूटता था तो वे आंखें बंदकर के उसे फूंक से उड़ाकर यही विश करते थे कि उनका एक छोटा भाई इस दुनिया में आ जाए.