scorecardresearch
 

पाकिस्तानी आर्टिस्ट बैन का अब खामियाजा भुगतेंगे आतिफ असलम

भारत में हुए पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का खामियाजा अब पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को भुगतना पड़ेगा.

Advertisement
X
आतिफ असलम
आतिफ असलम

उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर जो बैन लगी है, उसका खामियाजा अब सिंगर आतिफ असलम को भी भुगतना पड़ रहा है.

खबर है कि आतिफ का म्यूजिक वीडियो अब भारत में रिलीज नहीं होगा. इस म्यूजिक वीडियो में आतिफ के साथ एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने काम किया था. इसकी शूटिंग टर्की में हुई थी. इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी है. लेकिन अब हालात खराब होने की वजह से टी सीरीज ने फैसला लिया है कि वो ये विडियो रिलीज नहीं करेंगे.

हालांकि पूछे जाने पर सबने इंकार किया है कि ऐसा कोई विडियो शूट भी हुआ था. बस सब यही कह रहे हैं कि आतिफ असलम के साथ इलियाना की कुछ तस्वीरें ही खींची गईं थी. हालांकि शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं लेकिन इस पूरे मामले पर इलियाना से लेकर म्यूजिक वीडियो से जुड़े सब लोग कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Advertisement


Advertisement
Advertisement