महानायक अमिताभ बच्चन की राजस्थान में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के दौरान तबीयत खराब हो गई. इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग पर दी. लेकिन क्या परेशानी थी उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया. अब एक वेबसाइट से बातचीत में फिल्म के प्रोड्क्शन इंचार्ज ने अमिताभ की बीमारी का खुलासा किया है.
प्रोडक्शन इंचार्ज राघवेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा,बिग बी को पेट में दर्द की शिकायत थी. ऐसी शिकायत गर्म मौसम की वजह से हो सकती है. बिग बी के इलाज के लिए मुंबई से उनके डॉक्टर जयंत बार्वे (गैस्ट्रोलॉजिस्ट एंड फिजिशियन ) अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं. मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर जयंत ने कहा कि अब अमिताभ पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम अभी जोधपुर में हैं. डॉक्टरों की टीम मुंबई देर शाम वापस लौट जाएगी.
#Rajasthan: A team of doctors arrived in Jodhpur from Mumbai to attend to actor Amitabh Bachchan, who is in the area for a shoot. pic.twitter.com/fhXPLwOSkU
— ANI (@ANI) March 13, 2018
शूटिंग के दौरान अमिताभ की तबीयत खराब, मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम
पहले भी पेट दर्द की शिकायत कर चुके हैं अमिताभ
राघवेंद्र ने यह भी बताया कि पेट में दर्द की वजह से ही कुछ दिन पहले अमिताभ मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए गए थे. हॉस्पिटल में अमिताभ की इंडोस्कोपी हुई और देर शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. अस्पताल में अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़े अमिताभ, ऐसा है उनका रोल
इस वक्त अमिताभ जोधपुर में ही मौजूद हैं. शुरुआत में खबरें थीं कि जांच के लिए अमिताभ वापस मुंबई लौटेंगे लेकिन डॉक्टरों की टीम जोधपुर में ही अमिताभ का स्वास्थ्य चेक करने पहुंची है.