बॉलीवुड ने धीरे-धीरे बाहुबली-2 पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. अक्षय कुमार ने भी हाल ही में फिल्म देखी तो करण जौहर की तारीफ के पुल बांध दिए. लेकिन प्रभास और राजामौली को भूल गए.
अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में नपे-तुले शब्द बोलने के लिए जाना जाता है. लेकिन बाहुबली-2 की तारीफ में उनके नपे-तुले शब्द प्रभास और फिल्म के फैन्स को निराश कर सकते हैं. अक्षय ने ट्विटर पर जहां रिएक्शन देते हुए बाहुबली-2 की टीम को भारतीय सिनेमा को एक शानदार फिल्म देने के लिए बधाई दी. वहीं फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट में करण जौहर का नाम खासतौर पर लेते हुए उनको बेहतरीन फिल्म निर्माता बताया.
देखें अक्षय का ट्वीट -
देखें फेसबुक पर अक्षय कुमार ने क्या लिखा -Finally saw #BaahubaliTheConclusion, it deserves every bit of hype & success,taking Indian cinema 2 an international level.Congrats 2 d team
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 15, 2017


बाहुबली-2 का तूफान
बाहुबली-2 की कमाई 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. अब इसे कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा के सवाल का क्रेज कहें या फिर तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल- लेकिन बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड बाहुबली तोड़ चुकी है.
इसका पहला रिकॉर्ड सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का था. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. इस तरह फिल्म ने आमिर खान के दंगल (18 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
फिर फिल्म सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. इसे भारत में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इससे पहले सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म सुल्तान थी. इस फिल्म को 4350 स्क्रीन्स मिली थीं. वहीं 2017 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का रिकॉर्ड भी बाहुबली 2 के नाम बना है. फिल्म के ओपनिंग डे पर थिएटर्स में 95% की भीड़ थी. इसके पहले रईस के लिए थिएटर्स में 70% भीड़ जुटी थी.