बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सैशन में हिस्सा लिया. इस सैशन में आदित्य ठाकरे भी उनके साथ थे. यहां एक्टर ने युवा लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की बेसिक टैक्नीक सिखाई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि महिलाओं की आत्म सुरक्षा के लिए जुलाई 2014 में अक्षय कुमार और आदित्य ठाकरे ने The Women’s Self Defense Centre (WSDC) शुरू किया था. यहां महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की फ्री ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग का मैनेजमेंट मेहुल वोरा, मेघा रावल वोरा, जतिन नाइक, अभिषेक ठक्कर और विपुल सूरू जैसे हाई एक्सपीरियंस लोगों की एक टीम करती है.
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए अफनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कैप्शन लिखा- पास के स्कूलों की 2000 से ज्यादा बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर मुझे बहुत खुशी हुई. वर्कशॉप में बेसिक सेल्फ डिफेंस की टैक्नीक सिखाई गई. उम्मीद है कि ये उनके लिए मददगार साबित होगी. बता दें कि ये ट्रेनिंग उन्होंने ठाणे में स्थित ट्रनिंग कैंप में दी थी. स्कूल की बच्चियों को टैक्नीक सिखाते हुए एक्टर काफी उत्साहित दिखे.
Happy to see a turnout of 2000 plus girls from nearby schools at our self defense training camp in Thane today. The workshop was to teach them some basic self defense techniques.
Hoping it was helpful and to see more of them at our training centre. @AUThackeray pic.twitter.com/ZL3cDjbiwL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 20, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय को सोशल मुद्दों पर खड़ा होते देखा गया हो. इससे पहले अक्षय ने अपनी फिल्म पेडमैन के जरिए मासिक धर्म को लेकर जागरुकता लाने की कोशिश की थी. वो इसमें काफी हद तक सफल भी हुए. उनकी इस फिल्म ने मासिक धर्म स्वच्छता की जागरुकता के लिए एक नेशनवाइड ऑर्गेनाइजेशन के साथ हाथ मिलाया था. इस फिल्म में राधिका आप्टे, अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.
बता दें कि 21 फरवरी को अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.