वैलेंटाइन डे के दिन बॉलीवुड में प्यार की बहार है. सोनम कपूर आहूजा, राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारे खास मौके पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बिपाशा बसु ने भी पति करण सिंह ग्रोवर के साथ वैलेंटाइन डे सेलेब्रेट किया. अक्सर अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर शरारत भरी वीडियोज़ पोस्ट करने वाले अक्षय कुमार ने भी वैलेंटाइन डे के दिन एक खास वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो में ट्विंकल खन्ना नाचते दिखाई दे रही हैं. ट्विंकल खन्ना इस दौरान गली बॉय का हिट सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' गाते हुए देखी जा सकती हैं. अक्षय ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जब वो मुझे नए शब्दों के बारे में पढ़ा नहीं रही होती हैं. मेरा 24*7 एंटरटेंमेंट."
बता दें कि ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अक्षय की तस्वीर पोस्ट की थी. फोटो में अक्षय ब्लैक रंग की टर्टल नेक टीशर्ट में नज़र आ रहे हैं. ट्विंकल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि भारत के मर्दों के लिए खास टिप ये है कि ब्लैक टर्टल नेक टीशर्ट आपको Exponential स्तर पर स्मार्ट बना सकती है. बस आप अपने बगल में बैठी महिला से इसका मतलब पूछने मत लग जाना.
अक्षय ने ट्विंकल के इसी ट्वीट के बारे में अपने नए पोस्ट में लिखा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
अक्षय कुमार फिलहाल करीना कपूर खान के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में बिजी हैं. इस फिल्म में अक्षय, करीना के अलााव कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा हेरा फेरी 3 के लिए भी वे जल्द शूटिंग शुरू कर सकते हैं. अक्षय की हाउसफुल 4 भी पाइपलाइन में है. वे फिल्म केसरी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.