scorecardresearch
 

17 की हुईं अजय देवगन की बेटी न्यासा, मां काजोल ने खास अंदाज में किया विश

अजय और काजोल दोनों ने बेटी न्यासा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. काजोल ने कुछ पुरानी तस्वीरों को जोड़कर एक शानदार वीडियो बनाया है वहीं अजय ने भी न्यासा के साथ फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
काजोल, न्यासा और अजय देवगन
काजोल, न्यासा और अजय देवगन

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन 20 अप्रैल को 17 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर अजय और काजोल दोनों ने बेटी को सोशल मीडिया पर विश किया है. काजोल ने कुछ पुरानी तस्वीरों को जोड़कर एक शानदार वीडियो बनाया है जिसमें दोनों मां-बेटी की बॉन्ड‍िंग नजर आ रही है. वहीं अजय ने भी न्यासा के साथ फोटो शेयर की है.

काजोल द्वारा शेयर इस वीडियो में कुल 17 तस्वीरें हैं और इनसे न्यासा के बचपन की यादें भी जुड़ी है. इस वीडियो में काजोल के साथ उनकी तस्वीरें शानदार है. काजोल ने न्यासा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'लगभग बड़ी हो ही गई तुम. पूरे 17 और सभी मेरे दिल के पास. दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को हैप्पी बर्थडे'. काजोल ने एक पोर्टल के साथ बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी न्यासा उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट्स बेहतर बनाने के टिप्स देती रहती हैं. तो इस वीडियो को देखकर लगता है काजोल ने पोस्ट अच्छे बनाने के लिए मेहनत की है.

Advertisement

View this post on Instagram

Almost an adult. All of 17 and part of my heart always. Happy birthday to the most beautiful girl in the world! #allgrownup #lovemybabygurl

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

दुनिया को 'टॉम एंड जेरी' देने वाले जीन डिच का निधन, प्राग में ली अंतिम सांस

हॉलीवुड स्टार के साथ अर्जुन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, पहचानना मुश्किल

View this post on Instagram

Happy Birthday dear daughter🎂Wishing you every happiness today and forever. Stay home, stay safe. @nysadevgan @kajol

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

न्यासा का कहना है कि उनकी मां काजोल को सोशल मीडिया पर अपडेट होने की जरूरत है. उन्हें अपने पोस्ट्स को बेहतर फीचर्स, फिल्टर्स, कैप्शंस देना चाहिए. वहीं काजोल का कहना है कि वे इसमें बस मस्ती के लिए हैं और आगे भी उन्हें जो सही लगता है उसे पोस्ट करेंगी.

काजोल ने इंस्टाग्राम पर बनाए 1 करोड़ फॉलोअर्स

हाल ही में काजोल ने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ फॉलोअर्स बनाए हैं. एक्ट्रेस ने कभी खुशी कभी गम फिल्म का एक सीन शेयर कर इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स बनाने की खुशी दिखाई थी. इस वीडियो में वे ढोल की थाप गली में नाचती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ये खुशी मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए है जिन्होंने मेरे रील और रियल किरदार को इतना प्यार दिया.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement