scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की फिल्म 'एयर‍लिफ्ट' की 6 दिनों की कमाई 78 करोड़ के पार

अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78 करोड़ रुपये से पार.

Advertisement
X
फिल्म 'एयरलिफ्ट'
फिल्म 'एयरलिफ्ट'

अक्षय कुमार और निम्रत कौर की हालिया रिलीज फिल्म 'एयरलिफ्ट' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई बरकरार है. फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों में 78 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलेक्शन बंटोर ली है.

डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसका अंदाजा फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों के भीतर देश भर में करीब 78 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई के इस आंकड़े की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर साझा की है.

फिल्म की कामयाबी को एंजॉय कर रही 'एयरलिफ्ट' में अक्षय की को स्टार निम्रत कौर ने फिल्म को सराहने के लिए फैन्स का ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

22 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' 1990-91 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों के निकासी पर आधारित है. यह फिल्म 1990 की वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें अक्षय ने एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभाया. रंजीत कतयाल नाम के इस बिजनेसमैन ने कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशी और भारतीयों को इराकी हमले से बचाकर कई किलोमीटर का सफर तय करके अम्मान पहुंचाया जहां मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन हुआ.

Advertisement
Advertisement