अक्षय कुमार एक बार फिर अपने एक्शन और इमोशंस पैक इमेज का जादू फिल्म 'एयरलिफ्ट' में बिखेरने के लिए तैयार हैं. अक्षय की आने वाली इस एक्शन फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
अक्षय कुमार ने 18 नवंबर की सुबह ही अपनी इस फिल्म का टीजर वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह रहा एयरलिफ्ट का टीजर, यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है, आशा है आपको पसंद आएगा.'
Here is the @AirliftFilm
teaser guys. This is a very special film for me. Hope you like it --> https://t.co/B17DqaSj2A
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 18, 2015
इस फिल्म में अक्षय कुमार कुवैत में छिड़ी जंग के शिकार दिखाए
गए हैं. फिल्म की कहानी रंजीत कटियाल (अक्षय कुमार) की है जो उद्योगपति है और खुद को भारत से ज्यादा कुवैत का नागरिक मानता है ,लेकिन
अगस्त 1990 में कुछ ऐसे हालात होते हैं जिसकी वजह से रंजीत अपने साथ-साथ कुवैत में फंसे लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों को भारत वापिस लाने की
कोशिश करता है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में निम्रत कौर, अमृता कटियाल का किरदार निभा रही हैं जो अक्षय की पत्नी के रूप
में दिखाई देंगी. फिल्म अगले साल 22 जनवरी 2016 को रिलीज होगी.देखें अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का टीजर वीडियो: