scorecardresearch
 

अनुष्का और प्रियंका के बाद अब दीपिका बनेंगी प्रोड्यूसर?

बॉलीवुड में सक्सेस पाने के बाद दीपिका पादुकोण पूरा करना चाहती हैं अपना ये सपना. एक्टर के बाद प्रोड्यूसर की भूमिका में आ सकती हैं नजर.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा,  प्रियंका चोपड़ा और  दीपिका पादुकोण
अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण

अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के बाद बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण भी प्रोडक्शन इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने के अलावा प्रोड्यूसर बनना दीपिका का एक बड़ा सपना रहा है. चर्चा है कि दीपिक बॉलीवुड में बतौर सफल एक्ट्रेस का मुकाम हासिल करने के बाद अब प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही हैं.

कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस

अनुष्का शर्मा अपने बैनर क्लीन स्लेट तले NH 10, फिलौरी और परी जैसी फिल्में बना चुकी हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पैबल्स के तले बतौर प्रोडयूसर मराठी फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने जल्द ही अपने प्रोड्क्शन हाउस खोलने की तैयारी हैं. वह मजबूत और मजेदार कंटेंट वाली फिल्मों के साथ जुड़ना चाहती हैं.

Advertisement

यही नहीं दीपिका कई इंटरव्यूज में अपनी इस इच्छा को जाहिर कर चुकी हैं. साल 2015 में PTI को दिए गए इंटरव्यू में कहा था- 'मैं अपना प्रोडक्शन वेंचर शुरू करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मैं कभी प्रोड्यूसर या लाइन प्रोड्यूसर बनूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी पर्सनेलिटी वैसी ही है. मुझे ऑर्गनाइज करना, चीजों को साथ लाकर कुछ भी करना अच्छा लगता है. मैं रुपये कमाने के लिए प्रोड्यूसर नहीं बनना चाहती.'

इस साल नहीं होगी दीपिका-रणवीर की शादी, एक्टर ने बताई ये वजह

दीपिका आखि‍री बार फिल्म पद्मावत में नजर आईं थी. चर्चा है कि दीपिका जल्द इरफान खान के साथ अगली फिल्म में नजर आएंगी. फिल्हाल इरफान के साथ उनकी फिल्म होल्ड पर है क्योंकि इरफान इनदिनों यूके में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं.

फिल्मों के अलावा दीपिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनदिनों उनकी शादी की चर्चाओं को लेकर गॉसिप गलियारों में रौनक छाई हुई है. कहा जा रहा है कि दीपिका अपने कथि‍त बॉयफ्रेंड एक्टर रणवीर सिं‍ह के साथ इस साल शादी के बंधन में बंध सकती हैं.

Advertisement
Advertisement