scorecardresearch
 

Big B के बर्थ डे पर अरशद बोले, आज जो भी हूं अमिताभ बच्चन की ही वजह से

11 अक्टूबर को बिग बी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर अरशद वारसी ने उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा किया है...

Advertisement
X
अरशद वारसी और अमिताभ बच्चन
अरशद वारसी और अमिताभ बच्चन

आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. बिग बी 75 साल के हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. वाकई बिग बी की जिंदगी हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी उन्हें अपना आइडल मानते हैं. उनका कहना है कि आज उनकी जिंदगी में जो शोहरत और ऐशो आराम है वह बिग बी की ही बदौलत है.

हाल ही में अपनी आगामी फिल्म गोलमाल अगेन के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह कैसे बिग बी को कैसे बर्थडे विश करते हैं. अरशद कहते हैं कि वह अमिताभ बच्चन को कभी बर्थडे विश करना नहीं भूलते. उन्होंने बताया कि वह आज उन्हीं के कारण इस मुकाम पर हैं. अरशद ने कहा, आज अगर मेरे बच्चे जिंदगी जीते हैं, महंगी कार और वैकेशन पर जाते हैं तो यह सब बिग बी की बदौलत है. मैं अमित जी और जया जी की दीर्घायु के लिए भगवान से हमेशा प्राथर्ना करता रहूंगा.

Advertisement

KBC 9: मोदी के मन की बात से मिला आंसर, जीते 50 लाख

जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को वह एयरपोर्ट पर नजर आए. बताया जा रहा है कि वह परिवार सहित मालदीव जा रहे हैं. इस बार उनका 75वां जन्मदिन भी वहीं मनाया जाएगा. मंगलवार सुबह बिग बी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ मुंबई के कलिंग एयरपोर्ट पर नजर आए. उनके साथ बेटी श्वेता नंदा और नव्या नवेली नंदा भी थे. हालांकि बिग बी ने कुछ समय पहले ही अपने बर्थडे के बारे में एक मैसेज लिखा था कि वो इस बार न तो अपना जन्मदिन मनाएंगे, न ही दीवाली का जश्न. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा था कि बर्थडे के दिन वो मुंबई शहर में भी नहीं होंगे.

'आजतक' की स्टोरी के बाद KBC का सवाल वायरल, BJP ने मोदी को दिया क्रेडिट

बता दें कि बिग बी ने सन् 2012 में अपना 70वां जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया था. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर थीं कि वो अपने 75वें जन्मदिन का जश्न कैसे मनाते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि बिग बी अपने जन्मदिन को निजी रूप से ही मनाना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement