scorecardresearch
 

लाल सिंह चड्ढा के म्यूजिक से खुश आमिर, दोस्तों को सुनाने की जताई इच्छा

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य फिल्म के म्यूजिक के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आमिर खान ने भी अपनी फिल्म के म्यूजिक को सुना है और वे इस म्यूजिक से काफी खुश हैं और उन्होंने इसे लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है

Advertisement
X
फिल्म की म्यूजिक टीम के साथ आमिर खान सोर्स इंस्टाग्राम
फिल्म की म्यूजिक टीम के साथ आमिर खान सोर्स इंस्टाग्राम

आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के चलते जबरदस्त सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने लाल सिंह चड्ढा का लोगो इंटरनेट पर रिलीज किया था. इस लोगो के रिलीज के साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक को भी सुना जा सकता है. फैंस का मानना है कि इस फिल्म का ग्रैंड म्यूजिक हो सकता है. गौरतलब है कि ये फिल्म अगले साल 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म के म्यूजिक को लॉन्च होने में काफी समय बचा है.

फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य फिल्म के म्यूजिक के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आमिर खान ने भी अपनी फिल्म के म्यूजिक को सुना है और वे इस म्यूजिक से काफी खुश हैं और उन्होंने इसे लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है. वे इस फिल्म के म्यूजिक को लेकर इतने उत्साहित हैं कि वे अब इसे अपने दोस्तों को सुनाना चाहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Spent a few days in the picturesque Panchgani with an amazing group of people working on the music of ‘Laal Singh Chaddha’. Coming back here and working is always so inspiring. #LaalSinghChaddha @_aamirkhan @advaitchandan #AmitabhBhattacharya

A post shared by Pritam (@ipritamofficial) on

आमिर का लुक भी हुआ था वायरल

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान और साउथ एक्टर विजय नजर आ सकते हैं. विजय इससे पहले बेहद चर्चित फिल्म सुपर डीलक्स में नजर आए थे. जहां इस फिल्म में आमिर टॉम हैंक्स का रोल प्ले करेंगे वही विजय उनके दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे.  कुछ समय पहले आमिर की तस्वीरें वायरल हुई थीं. वे खुले लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे थे.

आमिर ने अपने इस लुक में सिर पर कैप लगाई हुई है और उनका वजन भी काफी बढ़ा हुआ लग रहा था. आमिर ने कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर सुबह-सुबह शूटिंग की थी. आमिर के इस लुक को फिल्म के ओरिजिनल स्टार टॉम हैंक्स से काफी मिल रहा था. गौरतलब है कि आमिर की ये फिल्म साल 1994 में आई ऑस्कर विजेता हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है.

Advertisement
Advertisement