अदाकारा रीस विदरस्पून नई कॉमेडी फिल्म ‘सेक्स टेप’ में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ जैसन सीगल होंगे.
विदरस्पून (35) इससे पहले ‘लीगली ब्लोंड’ ‘स्वीट होम एलाबामा’ और ‘हाउ डू यू नो’ सहित रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
एस शोबिज के अनुसार ‘सेक्स टेप’ एक ऐसे विवाहित युगल की कहानी है जो अपनी शादी को अपने बच्चों से एक रात दूर रहकर रोचक बनाना चाहते हैं और खुद का कामुक वीडियो बनाते हैं.
हालांकि अगली सुबह वे उस समय परेशानी में पड़ जाते हैं जब जागने पर उन्हें पता चलता है कि वीडियो गायब हो गया है. इस पर वे अलग-अलग इसकी तलाश शुरू करते हैं.