ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. शो की इस कामयाबी का जश्न बीते हफ्ते से जारी है. हाल ही में शो की पूरी स्टार कास्ट ने एक हाउस पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शो के सितारे मस्ती करते नजर आए.
पार्टी में सितारे अपने शो के ट्रेडिशनल गेटअप में नहीं मॉर्डन लुक में दिखे. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं एक्ट्रेस स्वाती, जो शो में कार्तिक की दादी सास सुहासिनी गोयनंका का रोल प्ले का रही हैं.
पार्टी में शिवांगी जोशी येलो कलर के वनपीस ड्रेस में नजर आईं. पार्टी की तस्वीरें फैन पेज पर वायरल हो रही हैं. यहां इन तस्वीरों में पर्दे में सास-बहू का रोल प्ले करने वाले फीमेल स्टार मॉडर्न लुक में दिखे.
पार्टी में मोहसिन खान, शिवांगी जोशी ने टीम के साथ मिलकर केक काटा. इसके बाद पूरी टीम ने पार्टी में जमकर एन्जॉय किया. टेलीविजन के इतिहास में ये रिश्ता क्या कहलाता है ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये पहला डेली शोप है जिसने 3000 एपिसोड पूरे किए हैं.
बीते दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का रोल प्ले करने वाले मोहसिन खान ने एक इमोशनल नोट लिखकर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने बताया था कि 11 सितंबर 2008 को शूटिंग शुरू की थी. 11 सितंबर 2019 को 11 साल पूरे हो जाएंगे. हम बहुत खुश हैं. हर शख्स ने कैमरे के सामने और पीछे, दिन और रात कठिन मेहनत की है. शुक्रिया राजन सर हमें इस शानदार सफर का हिस्सा बनाने के लिए.
बता दें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का पहला एपिसोड 11 सितंबर 2009 को टेलीकास्ट किया गया था. इस शो की कहानी शुरू में हिना खान और करण मेहरा के इर्द-गिर्द बुनी गई थी.
इसके बाद शो में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने एंट्री की. शो में एक बार
फिर पांच साल लीप लिया गया है. देखना होगा कि शो आगे क्या मोड़ लेता है.
शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर जगह बनाए हुए है.