बुधवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. वहां फिल्म की स्टारकास्ट के साथ बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे थे. मूवी में आयुष्मान खुराना के साथ नुशरत भरूचा लीड रोल में हैं. फिल्म सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को रिलीज होगी. ड्रीम गर्ल की स्क्रीनिंग में आयुष्मान अपनी फैमिली संग पहुंचे थे.
आयुष्मान खुराना स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और बेटे विराज वीर खुराना के साथ नजर आए.
ताहिरा कश्यप ब्लू एंड ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं.
आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी आकृति खुराना संग पहुंचे.
एक्टर मनजोत सिंह फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के बेस्ट फ्रेंड बने हैं. इससे पहले मनजोत कई कॉमिक मूवीज में नजर आए हैं.
एक्ट्रेस नुशरत भरूचा स्क्रीनिंग में स्टनिंग अंदाज में पहुंचीं. ये नुशरत की आयुष्मान खुराना संग पहली मूवी है.
डायरेक्टर शशांक खेतान स्क्रीनिंग में पत्नी नलिनी के साथ पहुंचे.
दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ट्रैडिशनल अवतार में नजर आईं. उनकी पिछली रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी.
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी स्क्रीनिंग में नजर आईं. वे आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो में काम कर चुकी हैं.
टीवी एक्टर शरद केलकर.
PHOTOS: YOGEN SHAH