scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!

प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!
  • 1/6
प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक का अफेयर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. आए दिन दोनों की लव स्टोरी से जुड़ी नई खबर सुनने को मिलती है. दोनों सेलेब्रिटी धीरे-धीरे एक-दूसरे के परिवार के नजदीक आ रहे हैं. हाल ही में निक जोनस के भाई ने एक्ट्रेस की तारीफ की थी. फिर एक्ट्रेस ने निक जोनस के पापा को इंस्टा पर फॉलो करना शुरू किया. ताजा अपडेट ये है कि अब निक ने भी प्रियंका की फैमिली से क्लोजनेस बढ़ाने का फैसला किया है.

प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!
  • 2/6
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''निक जोनस जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ भारत आकर उनकी मां से मुलाकात करेंगे. सूत्र बताते हैं कि प्रियंका निक को अपनी जिंदगी की सबसे खास इंसान यानि अपनी मां मधु चोपड़ा से उन्हें मिलाना चाहती हैं.''

प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!
  • 3/6
''प्रियंका की इस इच्छा का निक जोनस ने सम्मान किया. वे मुंबई आकर एक्ट्रेस की मम्मी से मिलने के लिए तैयार हो गए.''
Advertisement
प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!
  • 4/6
फिलहाल डेटिंग वर्ल्ड का नया कपल बनकर उभरे प्रियंका और निक जोनस की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर सुर्खि‍यां बटोर रही है. निक संग प्रियंका के डिनर डेट पर जाने के बाद दोनों का रिलेशन चर्चा में है. 
प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!
  • 5/6
पिछले दिनों अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर को लेकर रिपोर्ट्स छाई रहीं.


प्रियंका के साथ भारत आएंगे निक, एक्ट्रेस की मां से करेंगे मुलाकात!
  • 6/6

निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं. उनकी उम्र 25 साल है. प्रियंका से उनकी मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

Advertisement
Advertisement