scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका

PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 1/7
प्रियंका चोपड़ा और उनके अमेरिकी सिंगर-एक्टर दोस्त निक जोनस अकसर साथ देखे जा रहे हैं. प्रियंका हाल ही में निक के करीबी दोस्त की शादी में शरीक हुई थीं. इसके बाद मंगलवार रात दोनों न्यूयॉर्क में डिनर डेट पर जाते नजर आए. डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 2/7
फोटो में प्रियंका बहुत ही साधारण आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने नीली ड्रेस पहन रखी है और कंधे पर सफेद रंग का एक जैकेट भी डाला है.
PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 3/7
निक प्रियंका से 10 साल छोटे हैं. वे 25 साल के हैं. इस डिनर डेट के दौरान निक ने हल्के रंग के ट्राउजर के साथ काले रंग की टीशर्ट पहनी थी.
Advertisement
PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 4/7
पिछले कुछ समय से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है. दोनों को एक साथ सबसे पहली बार बेसबॉल गेम के दौरान देखा गया था. हाल ही में दोनों एयरपोर्ट में भी साथ दिखे थे.
PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 5/7
पिछले साल प्रियंका और निक MET गाला के लिए साथ में आए थे. उस समय भी उनके अफेयर की खबरें उड़ी थी, लेकिन दोनों ने यह कहकर इन खबरों का खंडन किया था कि उन्होंने एक ही डिजाइनर के कपड़े पहने थे इसीलिए वो साथ आए थे.
PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 6/7
हाल ही में उन्होंने एक-दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट भी किया था.
PHOTOS: 10 साल छोटे निक के साथ डिनर डेट पर दिखीं प्रियंका
  • 7/7
प्रियंका और निक की मुलाकात क्वांटिको के एक कास्ट सदस्य द्वारा हुई थी. निक पहले कह चुके हैं कि वो भारत आना चाहेंगे और उन्होंने यह भी कहा था कि प्रियंका एक अच्छी इंसान हैं.
Advertisement
Advertisement