scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ

इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 1/7
देखें प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट न्यूयॉर्क से फ्लाइट के दौरान उनके ट्रेवल पार्टनर कौन हैं? निक जोनस. एक बार फिर प्रियंका कथि‍त बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ नजर आई हैं. प्रियंका के फैन पेज पर शेयर की गईं एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों में वह एक बार फिर अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग दिखी हैं.
इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 2/7
एयरपोर्ट पर प्रियंका को निक संग कॉफी की चुस्की लेते हुए देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 3/7
प्रियंका मोव कलर के आउटफिट के साथ सफेद रंग की ब्लेजर में नजर आ रही हैं जबकि निक हमेशा की तरह अपने कूल स्टाइल में दिख रहे हैं.
Advertisement
इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 4/7
निक और प्रियंका को डेटिंग वर्ल्ड का नया कपल कहा जा रहा है. दोनों का लगातार बैक टू बैक एक साथ स्पॉट होना चर्चा में बना हुआ है.
इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 5/7
ना सिर्फ डि‍नर टेबल पर कॉजी होने को लेकर प्रियंका और निक चर्चा में है बल्कि इंस्टाग्राम पर भी दोनों की फ्लर्ट‍िंग छाई हुई है.
इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 6/7
जैसे कि पिछले दिनों प्रि‍यंका की दोस्तों संग हैंगआउट की एक तस्वीर. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर उस फोटो को शेयर कि‍या था जिस पर निक ने लिखा था- That smile. प्रियंका की मुस्‍कान की तारीफ करते हुए निक ने हार्ट शेप का आइकन भी पोस्ट किया था.
इंस्टाग्राम पर फ्लर्ट चैट के बाद प्रियंका-निक एयरपोर्ट पर साथ
  • 7/7
ना सिर्फ निक बल्कि प्रियंका ने भी निक जोनस की एक तस्वीर पर फ्लर्ट करते हुए कमेंंट किया था. निक ने एक जू विजिट के दौरान कोआला जानवर के साथ सेल्फी शेयर की थी जिस पर प्रियंका ने कमेंट किया- 'दोनों में कौन है ज्यादा क्यूट...'
Advertisement
Advertisement