टीवी की दुनिया के सबसे कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर शो बिग बॉस 13 ने धमाल मचा रखा है. शो में होने वाले लड़ाई झगड़े और सलमान खान के साथ वीकेंड का वॉर फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बिग बॉस की पॉपुलैरिटी का आलम इस बात से लगाया जा सकता है कि अब ये हिंदी के अलावा कई भाषाओं में आता है. लेकिन इस बात को कम लोग ही जानते हैं कि बिग बॉस का 20 सालों से हिट आइडिया को किसने बनाया था.
बिग बॉस शो की शुरुआत 1999 में नीदरलैंड की कंपनी एंडीमॉल से हुई थी. इस कार्यक्रम का नाम बिग ब्रदर था जिसे भारत में बिग बॉस के नाम से लॉन्च किया गया था. 20 साल पहले इस शो को डच् भाषा में शुरू किया गया था.
दुनियाभर में बिग ब्रदर का जलवा सालों बाद भी कायम है. इस शो का आइडिया देने वाले शख्स का नाम जॉन डी मॉल है. जॉन डी मॉल कंपनी एंडीमॉल के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. आज भी भारत में बिग बॉस को यही कंपनी प्रोड्यूस करती है.
बिग बॉस के आइडिया ने जॉन डी मॉल को शोहरत के साथ अमीर भी बनाया. उन्हें फॉर्ब्स ने 2005 में दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.
कैसा था पहला शो
बिग ब्रदर का पहला शो नीदरलैंड के वेरोनिका में प्रसारित हुआ था. जॉन डी मॉल के आइडिया में शुरू हुए बिग ब्रदर का पहला सीजन बहुत सिंपल था. यहां कोई लग्जरी चीजें नहीं थी और राशन भी घरवालों को पूरा मिला था, लेकिन धीरे-धीरे बदलाव के बाद ये आइडिया डेवलप किया गया.
जॉन डी मॉल को द क्रिएटर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने कई हिट शो का आइडिया पूरी दुनिया को दिया है.
जॉन डी मॉल ने साल 2000 में कंपनी एंडीमॉल के शेयर Telefónica को बेच दिए थे, लेकिन 2004 तक उन्होंने कंपनी में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया था.
एंडीमॉल से अलग होने के बाद जॉन डी मॉल ने अपने टीवी स्टेशन की शुरुआत की
थी. हालांकि 2007 में एक बार उनकी एंडीमॉल कंपनी में वापसी हुई. इस बार वह
कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर के रूप में वापस आए थे.
बिग बॉस के बाद द वॉयस की हुई शुरुआत
जॉन डी मॉल ने 2010 में वॉयस ऑफ होलैंड नाम से शो लॉन्च किया था. एक बार फिर वापसी के साथ जॉन डी मॉल ने दुनिया को एक हिट शो दे दिया और नीदररलैंड में ये शो सुपरहिट हुआ था. इसके बाद उन्होंने वॉयस ऑफ अमेरिका की भी शुरुआत की.
फोटो- रॉयटर्स/गेट्टी इमेज