इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म "आशिक बनाया आपने" से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. इन दिनों उनका नाम चर्चा में है, इसकी वजह है तनुश्री के नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप. तनु दत्ता ने अपने बयान में नाना पाटेकटर पर फिल्म शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
तनुश्री की अब तक की जिंदगी पर गौर करें तो एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो मिस इंडिया बनी, फिर बॉलीवुड में छाईं लेकिन अचानक से फिल्मी दुनिया छोड़ अध्यात्म का रास्ता अपना लिया. आइए जानते हैं तनुश्री की जिंदगी का सफर, क्यों अपने बाल मुंडवाना चाहती थी एक्ट्रेस...