विनोद खन्ना ने दो शादियां की थीं जिनसे उनको तीन बेटे और एक बेटी है.
अपनी कॉलेज की दोस्त और मॉडल गीतांजलि से विनोद ने पहली शादी की थी.
लेकिन फिर उनका तलाक हो गया. इसकी वजह विनोद को आध्यात्म की ओर रुझान बताया जाता है.
उनको दूसरा प्यार मिला कविता में. पहली ही नजर में उनको 16 साल छोटी कविता पसंद आ गई थीं और फिर विनोद ने जल्द ही उनसे शादी भी कर ली.
आखिरी वक्त में कविता ही उनके साथ रहीं.
वैसे पहली शादी से अपने दोनों बेटों, अक्षय और राहुल को लेकर विनोद लापरवाह नहीं हुए. अक्षय खन्ना को उन्हाेंने लॉन्च किया तो राहुल ने अपनी पहचान वीजे के तौर पर बनाई.
हालांकि अपने तीसरे बेटे साक्षी को वह पर्दे पर नहीं ला सके. जबकि इस लॉन्च के लिए भी विनोद ने कोशिश भरपूर की. दूसरी शादी से ही विनोद को एक बेटी भी है.
अपने परिवार के साथ विनोद ने हमेशा प्यार बनाए रखने की कोशिश की. Pics: Yogen Shah