बिग बॉस 11 में रिश्तों का रंग बनता-बिगड़ता रहता है. कभी कोई किसी का दोस्त बन जाता है तो कभी दुश्मन. ऐसा करने में सबसे माहिर आकाश डडलानी हैं.
एक समय आकाश, शिल्पा को मां कहते थे, लेकिन जल्द उन्होंने शिल्पा से अपने रिश्ते बिगाड़ लिए. वो बहुत बार यह कहती सुनाई देती हैं कि इस लड़के की हरकतें कभी नहीं सुधरेंगी.
मॉल जाकर घर में वापस आने के बाद शिल्पा, पुनीश से कहती हैं कि मैंने मॉल में लोगों को यह कहते सुना कि आकाश को बाहर मारेंगे. शिल्पा ने कहा, अब शो खत्म होने को है ये लड़का नहीं सुधरेगा. उनकी बात पर पुनीश ने भी सहमति दिखाई.
शिल्पा और पुनीश ने आकाश के बर्ताव और भाषा की बात की.
सलमान ने घरवालों को इस बात पर लताड़ा कि पॉपुलेरिटी स्पॉट पर उन्होंने आकाश को नंबर 1 बना दिया.
इसके बाद सलमान कहते हैं कि सब फिर से एक-दूसरे को 1-6 नम्बर पर रखें.
कास नम्बर 1 पर शिल्पा को रखते हैं, 2 पर हिना को, 3 पर खुद को, 4 पर आकाश को, 5 पर लव को और 6 पर पुनीश को रखते हैं.
शिल्पा, विकास को 1 नम्बर पर, खुद को 2 पर और हिना को 3 पर देखती हैं.
पुनीश कहते हैं कि मैं खुद को 1 नम्बर पर देखता हूं.