टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट सेनगुप्ता का जन्म 28 दिसंबर 1979 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. उन्होंने शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' से टीवी पर डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें स्टार प्लस के सीरियल 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम' से पहचान मिली थी. इसमें उनके अपोजिट इंद्रनील सेनगुप्ता थे. सीरियल के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और इन्होंने 2008 में शादी कर ली. बरखा अपने पति से कितना प्यार करती हैं यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट से झलकता है.
वह अक्सर पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम शेयर करती हैं. बरखा और इंद्रनील के फैंस सोशल मीडिया पर इनके PDA देखना काफी पसंद करते हैं.
बरखा की तस्वीरें तो खास होती ही हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा स्पेशल होता है उनका कैप्शन. जिसमें वह पति के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करती नजर आती हैं.
टीवी का यह रोमांटिक कपल एक-दूजे के लिए प्यार का इजहार करने से नहीं चूकता. तस्वीरों में दोनों का जुड़ाव और प्यार देखते ही बनता है.
यह कपल खुलेआम अपने प्यार का इजहार और PDA करने में बिल्कुल भी नहीं शर्माता.
दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें देखने के बाद लगता है कि शादी के कई सालों बाद भी इनका प्यार कम नहीं हुआ है.
बरखा-इंद्रनील की एक बेटी मीरा है. जो कि बरखा की तरह ही बहुत प्यारी हैं. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.