scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो

शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 1/8
12वें हफ्ते में अर्शी खान बिग बॉस से बाहर हो गईं. किसी को अंदाजा नहीं था कि अर्शी अचानक शो से बाहर हो जाएंगी. उनके फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं. खुद उन्हें भी बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अच्छा नहीं लग रहा है. अर्शी खान ने आजतक के साथ फेसबुक लाइव में ख़ास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अगर शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 का शो जीत लेती हैं तो ये उनके मुंह पर तमाचे की तरह होगा. अर्शी ने बातचीत में कई खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने अपने उस पसंदीदा शख्स का नाम भी बताया जिसे वो शो का विनर बनते देखना चाहती हैं. आइए जानते हैं अर्शी खान की नजर में किसे जीतना चाहिए शो...

शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 2/8

अर्शी ने कहा, विकास गुप्ता मेरी जान हैं. हमने एक-दूसरे की इज्जत की. हमने बिग बॉस में विकास के साथ बेस्ट लम्हें गुजारे. मैं उस पर कूद कर चढ़ जाती थी उसे छेड़ने के लिए. वो कहता था मत करो ऐसा, मेरी मां देख रही हैं. अर्शी ने कहा, प्रियांक के साथ शुरुआती दौर बहुत खराब रहा. बहुत झगड़ा हुआ. बाद में उसने हाथ जोड़कर रोकर माफी मांगी.
शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 3/8
अर्शी ने कहा, सलमान को भी कहा कि प्रियांक से ना चाहते हुए गलती हुई है. उसने सुधारा है. उसे माफ़ करिए. अर्शी ने कहा, बिग बॉस फिनाले का मौका आ गया है. आवाम से गुजारि‍श करती हूं कि वो विकास का साथ दें. उसे प्राइज मनी नहीं चाहिए. वो बस इस टैग को जीतना चाहता है. हर काबलियत है विकास में. वह बहुत ही अच्छा इंसान है.
Advertisement
शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 4/8
अर्शी खान ने कहा, मैं चाहती हूं कि विकास जीते और शिल्पा का घमंड टूटे. शि‍ल्पा हमेशा कहती है कि वो ही शो की विनर है. उसका घमंड तोड़ना चाहती हूं. अगर शि‍ल्पा विनर बनी तो ये हम सब के मुंह पर तमाचे की तरह होगा. अर्शी ने बताया, शो के अंदर फॉलोअर्स की जरूरत नहीं होती. अच्छे इंसान बनने की जरूरत है.
शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 5/8
अर्शी ने कहा, मेरे पास आज मीलियन फॉलोअर हैं. बुरे लोगों के भी फॉलोर होते हैं लेकिन अच्छे याद किए जाते हैं. अगर आपको आवाम पसंद करती है तो आप शो के विनर हैं. आवाम का दिल जीतने वाला विनर होता है. मैं रो दूंगी आगे अपने दोस्तों को याद करके.
शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 6/8
अर्शी ने कहा, मुझे बिग बॉस से बाहर आने पर सबसे बड़ी खुशी इस बात को लेकर हुई कि सभी ने मुझे अर्शी बेगम कहा. मुझे इज्जत दी. इसके अलावा घर से बाहर आते ही लोगों से ये सुनने को मिला कि मैं सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग थी तो वाकई बहुत खुशी हुई. सबसे बड़ी बात जब आप गूगल ट्रेंड पर नंबर वन रही सनी लियोन से एक नंबर नीचे यानी दूसरे नंबर पर रहे हों तो पता चलता है कि आपने इंडिया की आवाम को एंटरटेन किया है. इससे पता चलता है कि वह एक अच्छी शख्स‍ियत बनकर निकली हूं.

शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 7/8
अर्शी ने कहा, हिना खान के साथ शुरुआत से कट्टर दुश्मनी रही. हिना के बारे में मैं ये कहना चाहूंगी कि सलमान जैसे इतने बड़े सुपरस्टार में बिलकुल भी घमंड नजर नहीं आता है. वह कैजुअल कपड़ों में बैठकर हम सब से मजाक किया करते थे, लेकिन हिना ऐसी बिलकुल नहीं है. वह घमंडी हैं. हमेशा कहती रहती थीं कि मैंने इंडस्ट्री में 10 साल काम किया है, मैं हमेशा ब्रांडेड कपड़े पहनती हूं और बहुत कुछ. इसलिए मुझे वो पसंद नहीं थीं.
शि‍ल्पा शिंदे का जीतना मेरे मुंह पर तमाचा, अर्शी बोलीं- ये जीतें बिग बॉस शो
  • 8/8
अर्शी ने बताया, सबसे ज्यादा मे‍क अप करती थीं हिना खान. दिनभर उनका मेकअप ही चलता था और हां शि‍ल्पा शिंदे भी वीकेंड का वार में बहुत ज्यादा मेकअप करती थीं. और मैं तो बस अपनी अदाओं से ही काम चला लेती थी. मैं बिलकुल नेचुरल रहती थी.

Advertisement
Advertisement