scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी

टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 1/7
टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलेक जून के पहले हफ्ते में अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ शादी करने जा रही हैं. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक दोंनों के परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी है.
टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 2/7
शक्ति-अस्तित्व के अहसास की सौम्या के नाम से पहचानी जाने वाली रुबिना अक्सर 2 एक्टर अभ‍िनवा के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं.
टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 3/7
इस बारे में दोनों स्टार्स का कहना है कि अभी तारीख और वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन हम जून में शादी कर रहे हैं. अभिनव ने कहा कि मैं शादी करूंगा लेकिन घोड़ा नहीं चढ़ने वाला. क्योंकि मैं नहीं चाहता अपनी खुशी के मौके पर किसी जानवर को तकलीफ दूं.
Advertisement
टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 4/7
रूबीना ने बताया कि हमारी शादी हिमाचल और पंजाबी रिवाजों से होगी. शादी के खास मौके को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 5/7
रुबिना अपने रिलेशन के बारे में कई बार सोशलमीडिया पर लिख चुकी हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर लिखा था कि मैं इस पूरी कायनात को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे अभिनव के रूप में वो दिया, जिसके लिए मैंने हमेशा प्रार्थना की थी या जो चाहा था.

टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 6/7
रुबिना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति उत्सव के दौरान ही हुई थी. इसके बाद दोनों ने टीवी शो छोटी बहू में साथ काम किया. इन दिनों रुबिना शक्ति अस्तित्व के अहसास की में नजर आ रही हैं. इसमें वह एक ट्रांसजेंडर सौम्या का किरदार निभा रही हैं. टीवी की हॉट बहुओं में शुमार रूबीना दिलैक अपने बॉल्ड और बिंदास अवतार के लिये जानी जाती हैं.
टीवी की ये 'किन्नर बहू' बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी
  • 7/7
वहीं अभिनव गीत, जाने क्या बात है और हिटलर दीदी जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. वह जल्द ही अनंत महादेवन की अक्सर-2 में दिखाई दिए थे.
Advertisement
Advertisement