'बिग बॉस 11' में हितेन तेजवानी को एक कूल शख्स के तौर पर देखा जाता था. घर में वो कभी भी लड़ाइयां करते नहीं दिखते थे, लेकिन 'बॉक्स क्रिकेट लीग' (BCL)में उनका अलग ही रूप देखने को मिला. हाल ही में एक मैच के दौरान आउट होने पर वो गालियां देते दिखे. इतना ही नहीं उन्होंने अर्शी खान को बैड लक भी कह दिया.
मैच के दौरान जब हितेन आउट होते हैं तो वो खुद को खराब शॉट खेलने के लिए कोसने लगते हैं. उस समय उन्हें बहुत गालियां देते हुए भी देखा जा सकता है.
तभी शो की एंकर बेनाफ्शा सूनावाला उन्हें अर्शी खान का नाम लेकर छेड़ देती हैं. इस पर हितेन कहते हैं कि उसका नाम मत लो. वो बैड लक है.
आपको बता दें कि हितेन और अर्शी BCL में एक ही टीम 'कोलकाता बाबूमोशाय' से खेलते हैं.
'बिग बॉस 11' में हितेन और अर्शी की नोंक-झोंक को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.
'बिग बॉस' में अर्शी हमेशा कहती थीं कि उन्हें हितेन पसंद हैं और वो उनके पीछे पड़ी रहती थीं. वहीं, हितेन उनसे दूर भागते थे.
शो के दौरान जब हितेन की पत्नी गौरी प्रधान घर में आई थीं तब उन्होंने भी कहा था कि उन्हें अर्शी से कोई शिकायत नहीं है.