scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर

PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर
  • 1/6
नागिन सीरियल के एक्टर अर्जुन बिजलानी थाईलैंड में हुए अपने स्वागत से अभिभूत हैं. उन्होंने बताया कि थाईलैंड में लोग उनके सीरियल को काफी पसंद करते थे.
PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर
  • 2/6
नागिन सीरियल से फेमस हुए अर्जुन बिजलानी अदा खान के साथ एक इवेंट में शामिल होने थाईलैंड गए थे. यहां उन्हें अपनी गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिली. बता दें कि नागिन शो भारत के अलावा थाइलैंड में भी ऑनएयर हुआ था. वहां उसे काफी लोकप्रियता मिली थी. ये शो इंडोनेशिया में भी देखा गया.
PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर
  • 3/6
अर्जुन बिजलानी जब थाइलैंड पहुंचे तो शो के दर्शकों ने उन्हें पहचानने में देरी नहीं की. उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. दर्शकों ने मौनी रॉय को भी काफी मिस किया. वे इस सीरियल लीड एक्ट्रेस थीं. मौनी शूटिंग में बिजी होने के कारण इस विजिट में शामिल नहीं हो सकीं. वे बुलगारिया में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही हैं.
Advertisement
PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर
  • 4/6
अर्जुन ने कई फोटो और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए. उन्होंने लिखा, ये गर्व के क्षण होते हैं, जब हमारे भारतीय शो को पूरी दुनिया में प्यार और सराहना मिलती है. नागिन बनाने के लिए एकता कपूर को शुक्रिया. मेरा उन लोगों को प्यार जो भारतीय शो देखते हैं.'
PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर
  • 5/6
अर्जुन थाइलैंड स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए गए थे. वे खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में इस मौके को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
PHOTOS: थाईलैंड में अपने इतने फैंस देखकर चौंक गया ये टीवी एक्टर
  • 6/6
थाइलैंड में अर्जुन और अदा के साथ फोटो खि‍ंचाने और ऑटोग्राफ लेने वालों की कमी नहीं थी.
Advertisement
Advertisement