देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 की गहमा गहमी है. गली, चौराहे नुक्कड़ों और लोगों के घरों में राजनीति चर्चा में है. राजनीति हमेशा से बॉलीवुड की फिल्मों का एक केंद्र रहा है. दर्जनों फ़िल्में हैं जिसमें काल्पनिक राजनीतिक किरदारों को रखा गया. कभी पॉजिटिव तो कभी निगेटिव. 2019 में तो बाकायदा राजनीति के असली किरदारों को लेकर भी फिल्मों का निर्माण शुरू हो गया है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और ठाकरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के बायोपिक का निर्माण चर्चा में है.
वैसे बॉलीवुड में तमाम फ़िल्में ऐसी हैं जिनकी काल्पनिक कहानियां पूरी पूरी तरह से राजनीति और सत्ता के अंदरूनी खेल पर आधारित हैं. अपने समय में दर्शकों ने इन फिल्मों को काफी पसंद किया था. लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार करीब है, आइए जानते हैं ऐसी ही चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो पूरी तरह राजनीति पर आधारित हैं...
(फोटो: नायक फिल्म का टीवी ग्रैब)