बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. शाहरुख खान को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया. इससे पहले साल 2009
में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को ब्रिटेन की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी ने डॉक्ट्रेट की डिग्री दे दी. इस हिसाब से शाहरुख खान शौक से अपने नाम के आगे 'डॉक्टर' लगा सकते हैं.
इंडियन सिनेमा के लीजेंड कहे जाने वाले मिस्टर बच्चन को एक नहीं बल्कि 7 अलग-अलग यूनिवर्सिटीज से डॉक्टरेट की डिग्रियां मिल चुकी हैं. इस लिस्ट में लीसेस्टर (यूके) की डि मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी (2006),
यॉर्कशायर (यूके) की लीड्स मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (2007), ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (2011) और काइरो (इजिप्ट) की एकेडेमी ऑफ आर्ट्स (2015) जैसी विदेशी यूनिवर्सिटीज शामिल
हैं. इसके अलावा इंडिया में यूनिवर्सिटी ऑफ झांसी (2004), यूनिवर्सिटी ऑफ डेल्ही (2006) और जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (2013) बिग बी को पीएचडी की डिग्री दे चुकी हैं.
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मीला टैगोर को भी साल 2012 में एडिनबर्ग नेपियर यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट ऑफ आर्ट्स से सम्मानित किया गया.
2007 में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी यूके की लीड्स मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्ट्रेट की डिग्री दी गई.
बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक शबाना आजमी को 5 बार डॉक्ट्रेट की डिग्री मिल चुकी है. उन्हें डॉक्ट्रेट की डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटीज में जादवपुर यूनिवर्सिटी (2003), लीड्स मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (2007),
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (2008), साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी (2013) और टीईआरआई यूनिवर्सिटी (2014) शामिल हैं.
बड़े बड़े डिंपल वाली खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा को भी साल 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन से डॉक्ट्रेट की डिग्री मिल चुकी है. उनको यह डिग्री विश्व सिनेमा में मानवीय कार्य और योगदान के लिए
दी गई.
इंडिया का प्राइड कही जाने वाली लता मंगेशकर भले ही ज्यादा दिन स्कूल न गई हों, लेकिन आज उनके पास 7 डॉक्ट्रेट की डिग्रियां हैं. उन्हें सम्मान देने वाली यूनिवर्सिटीज में बड़ौदा की महाराजा सयाजीराव
यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी, पुणे यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ म्यूजिक यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
जावेद अख्तर साहब की बीवी अगर डॉक्टर बन सकती हैं, तो ऐसे में अख्तर साहब खुद कैसे पीछे रहते? इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए जावेद अख्तर को साल 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ पांडिचेरी द्वारा
डॉक्ट्रेट की डिग्री दी गई.
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी को अपनी डॉक्टरेट की डिग्री साल 2012 में उदयपुर की सिंघानिया यूनिवर्सिटी से मिली.
संगीत की दुनिया के जादूगर ए आर रहमान को अब तक 5 बार डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी है. उन्हें डॉक्टरेट की डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटीज में अन्ना यूनिवर्सिटी (2009), अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (2009), मिडलसेक्स
यूनिवर्सिटी (2009), रॉयल कन्सेर्वटोयर ऑफ स्कॉटलैंड (2014) और बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक (2014) शामिल हैं.
खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार ने इंडिया और कनाडा में जो सामाजिक कार्य किये उनके चलते उन्हें कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई.