हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सलमान खान फिल्म के ट्रेलर में शानदार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म
में भी सलमान खान प्रेम नाम के किरदार में नजर आएंगे. सलमान का यह नाम आपने सिर्फ इस फिल्म में नहीं बल्कि करीब 13 से 14 फिल्मो में सुना
होगा. शायद यह नाम सलमान के लिए इतना लकी है उनकी ज्यादातर फिल्मों में उन्हें प्रेम नाम ही दिया जाता है. आइए तस्वीरों में जानते हैं सलमान
खान ने किन फिल्मों में अदा किया प्रेम नाम का किरदार:
साल 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान प्रेम नाम के किरदार में नजर आए. इस फिल्म के लिए सलमान खान बेस्ट डेब्यू एक्टर के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था.
साल 1994 में कॉमेडी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. इस फिल्म में सलमान
खान का नाम प्रेम भोपाली था.
साल 1994 में फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को बॉलीवुड की सबसे पॉपलुर फिल्म का खिताब दिया गया. इस फिल्म ने अलग अलग कैटगरी में 5
फिल्मफेयर और सबसे पॉपलुर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता. इस फिल्म में भी सलमान खान के किरदार प्रेम को लोगों ने बेहद पसंद किया.
साल 1997 में सुपरहिट रही फिल्म 'जुड़वा' में सलमान खान ने डबल रोल अदा किया. इस फिल्म में सलमान ने प्रेम और राजा नाम का किरदार अदा
किया. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सलमान ने कैमियो रोल अदा किया. फिल्म के एक सीन में सलमान खान प्रेम के किरदार में जूही
चावला संग नजर आए.
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'बीवी नं 1' में भी सलमान खान के किरदार को खूब सराहना हुई. इस फिल्म में प्रेम नाम के किरदार में नजर आने
वाले सलमान खान की यह फिल्म भी सुपरहिट रही.
सलमान खान ने लीड रोल में तो प्रेम नाम के किरदार को अदा किया ही साथ ही साथ जिन फिल्मों में वह कैमियो रोल में नजर आए उनमें भी उनका
नाम प्रेम रखा गया. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'सिर्फ तुम' में स्पेशल अपीरियंस में नजर आने वाले सलमान प्रेम के किरदार में नजर आए.
सलमान खान ने बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के साथ एक ही फिल्म की 'चल मेरे भाई'. 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में भी सलमान का नाम प्रेम
ओबरॉय था.
साल 2000 में सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'कहीं प्यार ना हो जाए' में भी प्रेम कपूर नाम के रोल में नजर आए.
साल 2005 में कॉमेडी रोमांटिक फिल्म 'नो एंट्री' साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में भी सलमान खान प्रेम नाम के किरदार में
नजर आए.
गोविंदा संग सलमान खान ने साल 2007 में फिल्म पार्टनर की. इस फिल्म में सलमान प्रेम लव गुरु के नाम के किरदार में नजर आए.
साल 2007 में अमेरिकन एक्ट्रेस एली लार्टर के साथ सलमान खान ने 'मैरीगोल्ड' फिल्म की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म
में भी सलमान खान का नाम प्रेम था.
सलमान खान फैमिली ड्रामा फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में भी प्रेम के किरदार में नजर आए. इस फिल्म को भी दर्शकों की खूब सराहना मिली.
फिल्म 'रेडी' में सलमान खान प्रेम कपूर के किरदार में नजर आए. यह फिल्म साल 2011 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई.