फिल्म प्रमोशन से लेकर फोटो शेयर करने तक बॉलीवुड स्टार्स इंस्टाग्राम पर छाए रहे. जानिए इस हफ्ते क्या रहा खास...
सोनम कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस 9' के सेट पर एंट्री
मारी. उन्होंने अपने को-स्टार और 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान के साथ ली एक फोटो भी अपलोड की.
आने वाली फिल्म 'शानदार' की क्रेजीनेस को बरकरार रखते हुए शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने एक और सेल्फी अपलोड की. दोनों इस समय अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इनकी फिल्म 'शानदार'
22 अक्टूबर को रिलीज होगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा न्यूजीलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं और लाइफ को जबरदस्त तरीके से एक्सप्लोर और एन्जॉय कर रहे हैं. उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. स्काई डाइविंग से लेकर हॉट
एयर बलून तक सिद्धार्थ सारी एक्टिविटीज एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने स्काई डाइविंग करते अपनी एक फोटो अपलोड की.
अगर आप हॉलीवुड फिल्म सीरीज 'द लार्ड ऑफ द रिंग्स' के दीवाने हैं तो न्यूजीलैंड आपके लिए जरूर खास रहेगा. सिद्धार्थ ने 'लिगोलस' के गेटअप में एक एक फोटो क्लिक करवाई और अपलोड की.
शाहिद कपूर ने एक और सेल्फी अपलोड की. इस बार की सेल्फी में खास है उनका नवरात्रि लुक. कुर्ते पजामे में शाहिद वाकई शानदार लग रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा, जो अपने डेब्यू अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' को लेकर सुर्खियों में हैं, प्रियंका ने टीवी सीरीज का एक पोस्टर शेयर किया. इसमें प्रियंका एक एफबीआई एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी.
जैकलिन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और लिसा हेडन ने अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' का शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स पिछले कुछ महीनों से शूटिंग के लिए लंदन में थे.
इमरान खान, जो हाल ही में फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर अाए थे, आजकल कश्मीर में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में गुलमर्ग में मौज-मस्ती करते हुए उन्होंने अपनी एक फोटो अपलोड की.
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के सेट पर पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान और बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर अपने ऑस्ट्रिया शेड्यूल के लिए तैयार हैं. इन दोनों की साथ में एक फोटो डायरेक्टर करण जौहर ने
इंस्टाग्राम पर शेयर की. फवाद इस रोमांटिक फिल्म में एक स्पेशल रोल में दिखेंगे.
टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में 'बागी' की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने अपनी बहन के साथ एक फोटो अपलोड की और लिखा, 'बेहद थकान के बाद भी मैं जिन्दा हूं क्यूंकि मेरी बहन मेरा ध्यान रख रही है. बागी का
तीसरा शेड्यूल खत्म. मैं घर आ रहा हूं मां.'