पावर कपल करीना कपूर-सैफ अली खान यूरोप में बेटे तैमूर के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं. उनके न्यू ईयर बैश की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें सैफ-करीना का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है. वहीं क्यूट तैमूर भी इंप्रेसिव लुक में नजर आए. तैमूर फोटो में रेड सैंटा बने हैं. वह रेड सोफे पर रेड सॉक्स और रेड स्वैटर पहने दिखे. लाल रंग तैमूर की क्यूटनेस को और निखार रहा है. वह काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तैमूर के बाद बात करते हैं करीना-कपूर और सैफ अली खान की. जो कि मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में काफी रॉयल और ग्लैमरस लग रहे हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इनकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सैफ अली खान ब्लैक कलर के सूट में हमेशा की ही तरह स्मार्ट लगे.
करीना ने ब्लैक कलर का लॉन्ग स्लिट गाउन पहना है. उन्होंने हेयर ओपन रखे हैं. करीना का यह रैविशिंग लुग फैंस का काफी पंसद आ रहा है.
करीना ने प्रेग्नेंसी के बाद काफी वेट गेन किया था. लेकिन जिम में घंटों पसीने बहाने के बाद वह परफेक्ट शेप में वापस आ चुकी हैं.
एमस्टर्डम में एक एयरलाइन स्टाफ सुषमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है.
कुछ समय पहले स्विट्जरलैंड
से तैमूर की फोटो सामने आई थी, जिसमें वे बर्फ के बीच जमकर मस्ती करते दिखे.