अपने बेटे तैमूर का पहला जन्मदिन और क्रिसमस मनाने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर ने न्यू ईयर वैकेशन के लिए यूरोप की उड़ान भरी है.
करीना और सैफ को बेटे तैमूर के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. करीना जहां लोअर और व्हाइट जैकेट में नजर आई वहीं, सैफ ब्लू जीन्स और शर्ट में ब्लू हाफ जैकेट पहने देखे.
पटौदी परिवार के नए वारिस तैमूर को फोटोग्राफर्स की नजर से बचाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हो ही गईं.
ये तैमूर की पहली इंटरनेशनल ट्रिप नहीं है. वे कुछ महीने पहले गस्ताद की यात्रा कर चुके हैं.
बता दें कि क्रिसमस पर पूरा कपूर खानदान शशि कपूर के घर पर एनुअल क्रिसमस ब्रंच के लिए पहुंचा था. जहां सभी पर सैफ-करीना के लाडले तैमूर का खुमार चढ़ा हुआ दिखा. सभी के लाडले तैमूर के साथ सबने जमकर मस्ती की और तस्वीरें खिंचवाईं. देखें कपूर परिवार के क्रिसमस ब्रंच में कैसे तैमूर का क्रेज देखने को मिला.
20 दिसंबर, को तैमूर का पहला जन्मदिन मनाया गया था. बर्थडे सेलिब्रेशन में बबिता, रणधीर कपूर, शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर, उनके दोनों बच्चे, अमृता अरोड़ा, उनके पति और उनके दोनों बच्चे शामिल हुए थे.