सैफ अली खान और करीना कपूर के शाही घराने के नए सदस्य तैमूर का पहला जन्मदिन दो दिन बाद यानी 20 दिसंबर को मनाया जाएगा. इसके लिए पटौदी फैमिली हरियाणा में अपने पैतृक घर पहुंची है.
तैमूर के बर्थ डे से पहले उनकी एक खूबसूरत तस्वीर उनकी मौसी करिश्मा कपूर ने शेयर की है. इसमें सैफ और करीना अपने बेटे के साथ घोड़े पर सवार होते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे 93 हजार लाइक अब तक मिल चुके हैं.
तस्वीर में सैफ अली खान पूरे रॉयल लुक में दिख रहे हैं. तैमूर भी रेड ड्रेस में हैं.
चूंकि, करीना और सैफ सोशल मीडिया पर नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि करिश्मा के सोशल अकाउंट से ही तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आएंगी. इस सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. पटौदी परिवार के पैतृक निवास में सजावट की गई है.
तैमूर पहले ही अपनी खूबसूरत तस्वीरों के कारण सेलेब्रेटी बन चुके हैं. उनके नाम को लेकर पहले काफी विवाद रह चुका है.