25 दिसंबर को पूरा कपूर खानदान शशि कपूर के घर पर एनुअल क्रिसमस ब्रंच के लिए पहुंचा. जहां सभी पर सैफ-करीना के लाडले तैमूर का खुमार चढ़ा हुआ दिखा. सभी के लाडले तैमूर के साथ सबने जमकर मस्ती की और तस्वीरें खिंचवाईं. देखें कपूर परिवार के क्रिसमस ब्रंच में कैसे तैमूर का क्रेज देखने को मिला.
तैमूर नाना रणधीर कपूपर की गोदी में बैठकर पोज देते हुए.
ग्रेट ग्रैंड मां कृष्णा राज कपूर के साथ तैमूर की यह तस्वीर बेहतरीन है. फोटो में करिश्मा के बच्चे भी मौजूद हैं.
करीना का लाडला सभी का फेवरेट बना हुआ है. देखिए कैसे सभी तैमूर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
रणबीर कपूर के साथ तैमूर की यह तस्वीर सबसे बेहतरीन है. स्मार्टनेस के मामले में वह अपने मामू को जबरदस्त कॉम्पिटिशन दे रहे हैं.
करिश्मा कपूर और सैफ अली खान.
ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, कुणाल कपूर और करिश्मा कपूर.
घर की सभी लेडी गैंग पिक्चर क्लिक कराते हुए.
सेल्फी लेते हुए करिश्मा कपूर.