scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग

सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 1/8
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया. शो के दौरान सुपर डांसर की जज शिल्पा शेट्टी ने जबरदस्त परफॉमेंस दी. 
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 2/8
परफॉमेंस के लिए शिल्पा ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. उन्होंने शुरुआत सलमान खान के सुपरहिट नंबर स्वैग से स्वागत से की.
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 3/8
शिल्पा ने बॉलीवुड गानों पर डांस के साक बैले डांस के कई मूव्स दिखाए. इसके बाद श‍िल्पा ने लैला गाने पर परफॉमेंस के साथ पूरे शो में एनर्जी भर दी.
Advertisement
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 4/8
शो में वरुण धवन बतौर गेस्ट जज आए थे, उन्होंने तमा तमा लोगे गाने पर डांस के साथ रंधावा के पंजाबी गाने के साथ परफॉमेंस पूरी की.
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 5/8
शिल्पा की परफॉमेंस देखेन के बाद अनुराग दादा ने उन्हें शो की परंपरा निभाते हुए लैडर सैल्यूट दिया. कोरियोग्राफर गीता भी श‍िल्पा की तारीफ करते हुए नहीं थकीं.
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 6/8
इस मौके पर वरुण धवन ने ना सिर्फ अपने डांस स्कि‍ल्स से दर्शकों का दिल जीता बल्कि इस शो की जज एक्ट्रेस शि‍ल्पा शेट्टी को भी ठुमकने पर मजबूर कर दिया.
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 7/8
शो का मनोरंजन उस समय डबल हो गया जब वरुण ने अचानक शि‍ल्पा शेट्टी को गोद में उठा लिया.
सुपर डांसर में स्वैग से लैला तक जमकर नाचीं शिल्पा, देखते रहे लोग
  • 8/8
शि‍ल्पा और वरुण का परफॉर्मेंस ना सिर्फ टीवी दर्शकों के बीच छाया रहा. बल्कि शि‍ल्पा के एक फैन ने तो इस शो की पोस्ट की गई तस्वीर पर ये त‍क सुझाव दे दि‍या कि शि‍ल्पा और वरुण की जोड़ी बहुत कमाल नजर आ रही है. दोनों को साथ में एक फ‍िल्म करनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement