बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया था. 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान फिल्म और उद्योग जगत की तमाम हस्तियों ने श्रीदेवी के अंतिम दर्शन किए. लेकिन इन तमाम हलचलों के बीच बॉलीवुड के एक शख्स की गैरमौजूदगी सबने नोटिस की. दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती कहीं नजर नहीं आए. कभी उन्होंने श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम किया. एक जमाने में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी को लेकर खूब गॉसिप्स भी हुई. इन चर्चाओं पर विराम तब लगा जब श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ शादी कर ली. मिथुन चक्रवर्ती की गैरमौजूदगी एक बार फिर चर्चा का विषय है....
श्रीदेवी ने मिथुन के साथ वतन के रखवाले, जाग उठा इंसान, वक्त की आवाज और गुरु जैसी फिल्मों में काम किया. मिथुन किस वजह से नहीं आए इसका पता नहीं चला है. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, लेकर सलमान खान तक पहुंचे. रजनीकांत समेत तमाम दक्षिण के सितारे भी पहुंचे जिनके साथ श्रीदेवी ने फिल्में की थीं या उनकी बढ़िया दोस्ती थी.
वैसे देखा जाए तो कपूर परिवार में दुःख की इस घड़ी में कई दीवारें ढहती नजर आईं. पहले चर्चा थी कि बोनी कपूर की पहली पत्नी के बेटे अर्जुन कपूर के साथ श्रीदेवी की फैमिली के रिश्ते ठीक नहीं थे. लेकिन अंतिम यात्रा में अर्जुन सौतेली बहनों जाह्नवी-खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ हर मौके पर डटे नजर आए.
आर्मी में श्रीदेवी के साथ नजर आने वाले शाहरुख भी अंतिम विदाई देने पहुंचे.
श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन भी जया बच्चन और श्वेता नंदा के साथ पहुंचीं.
मां हेमा मालिनी के साथ बेटी ईशा देओल भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शन को पहुंचीं.
पति अजय देवगन के साथ काजोल.
विद्या बालन, श्रीदेवी को अंतिम बार देखकर रो पड़ी थीं.