scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह

जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 1/7
स‍िंगर हनी स‍िंह ने शोहरत की बुलंद‍ियों को छुआ है. लेकिन शोहरत पर बने रह पाना कितना मुश्किल है वो इस बात से अच्छी तरह वाक‍िफ हैं. हनी स‍िंह ने अपनी ज‍िंदगी के सफर को पंजाब के गांव होश‍ियारपुर से शुरू किया था. लेकिन संगीत का लगाव हनी स‍िंह को लंदन तक ले गया. लेकिन अपनी बीमारी के बाद हनी स‍िंह कुछ समय के लिए अचानक से गायब हो गए थे. हालांकि उन्होंने सक्सेसफुल कमबैक भी किया. 15 मार्च 1983 को हनी स‍िंह का जन्म हुआ था. आइए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं हनी सिंह की ज‍िंदगी के द‍िलचस्प किस्से...
जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 2/7
हनी स‍िंह इंडस्ट्री में Yo Yo Honey Singh के नाम से भी मशहूर है. उन्होंने लंदन के ट्र‍िनटी स्कूल से म्यूज‍िक सीखा है.
जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 3/7
अपने कर‍ियर की शुरुआत हनी सिंह ने 2011 में 'इंटरनेशनल विलेजर' नाम के एलबम से की थी. इसके बाद हनी स‍िंह ने कई पॉपुलर गाने द‍िए. उनके गानों के ल‍िरिक्स पर भी जमकर व‍िवाद हुआ. जैसे  'मैं हूं बलात्कारी." इस गाने को लेकर बहुत व‍िवाद हुआ.
Advertisement
जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 4/7
हनी स‍िंह ने अपनी शोहरत और नशे की आदत के बारे में बीबीसी को द‍िए एक इंटरव्यू में बताया था,  मुझे इतना काम मिलने लगा था कि मैं सो नहीं पाता था, तीन से चार दिन तक नींद नहीं आती थी. मैं बहुत व्यस्त था, इसी वजह से मेरा द‍िमाग खराब रहने लगा.
जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 5/7
हनी सिंह ने बताया, "मुझे शराब की उस दौरान लत लग गई. लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि ये लत इतनी बड़ी समस्या पैदा करेगी." स‍िंगर ने बताया,  2011 से 2014 के बीच मैंने जमकर शराब पी. ज्यादा शराब पीने से असर यह हुआ कि एक टूर के दौरान उनका मेंटल ब्रेक डाउन हो गया. मुझे उस वक्त बहुत घबराहट हो रही थी.
जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 6/7
हनी स‍िंह ने बताया, "मुझे अचानक लोगों से डर लगने लगा. तब डॉक्टर ने बताया कि वे बाय पोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गए हूं. मैं इस तरह की बीमारी के बारे में नहीं जानता था. जो आदमी 30 हजार की भीड़ में गाने गाता था, वो तीन-चार लोगों से मिलने में घबराने लगा था."
जब बीमारी से बिगड़ा करियर, गायब ही हो गए थे यो यो हनी सिंह
  • 7/7
हनी स‍िंह ने अपनी बीमारी के बाद काम से ब्रेक ल‍िया. तकरीबन एक साल के ब्रेक के बाद हनी स‍िंह ने दोबारा वापसी 2015 में गाने "Birthday Bash" से की. 2016 में उन्होंने पंजाबी फिल्म जोरावर से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया.

हनी स‍िंह ने साल 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी, मित्रों, लवयात्र‍ि, बाजार फिल्मों में शानदार गाने द‍िए.

PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement