scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss

PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 1/7
सुपरस्टार आमिर खान अपने 54वें जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर मीडिया के साथ बर्थडे केक काटा. इस दौरान एक्टर के साथ उनकी पत्नी किरण राव भी मौजूद थीं.

PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 2/7
खास मौके पर किरण और आमिर की बॉन्डिंग भी देखने को मिली. केक काटने के बाद एक्टर ने पत्नी को किस किया. दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया. आमिर खान और किरण राव की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 3/7
तस्वीरों में आमिर और किरण दोनों ही कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. आमिर ने मरून कलर की टी-शर्ट पहनी है. सिर पर टोपी पहने आमिर कूल नजर आ रहे हैं. कपल ने केक काटने के दौरान मीडिया को फोटो पोज भी दिए.

Advertisement
PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 4/7
फोटो में केक काटते हुए आमिर खान. खबरों के मुताबिक एक्टर बर्थडे के दिन सेलिब्रेशन के साथ काम भी करेंगे. मीडिया के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने के बाद वे नॉर्थ आयरलैंड के लिए रवाना होंगे.

PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 5/7
दरअसल, नॉर्थ आयरलैंड में एक्टर को बेलफेस्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना है. इसके बाद आमिर खान 16 मार्च को नासरीन मुन्नी कबीर के साथ अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करेंगे.
PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 6/7
सोशल मीडिया पर फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. माधुरी ने आमिर को बर्थडे विश करते हुए लिखा- "मुझे अभी भी याद है जब हम फिल्म दिल की शूटिंग कर रहे थे तो आपने मेरे साथ प्रैंक किया था. आपके बर्थडे पर उन मजेदार पलों को याद करते हुए आपको शानदार दिन की शुभकामनाएं. हमेशा खुश रहिए!!''
PHOTOS: आमिर ने काटा बर्थडे केक, पत्नी किरण को किया Kiss
  • 7/7
जन्मदिन के मौके पर आमिर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है. ये टॉम हैंक्स की मूवी Forrest Gump का ऑफिशियल हिंदी रीमेक होगा. इसमें आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के रोल में दिखेंगे.


PHOTOS: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement