scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह

जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह
  • 1/6
बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू रखने वाली सैफ अली खान और अमृता स‍िंह की बेटी सारा अली खान इन द‍िनों नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. सारा केदारनाथ और सिम्बा के जरिए बड़ी सफलता हासिल की. महज दो फिल्मों से सारा ने अपनी मजबूत पहचान बना ली है.

सारा की एक्ट‍िंग स्किल और प्रोफेशनल रवैये की तारीफ बीते कई इंटरव्यू में उनके को स्टार सुशांत स‍िंह राजपूत और रणवीर स‍िंह कर चुके हैं. लेकिन सारा की ए‍क आदत है ज‍िससे दोनों स्टार को परेशानी हुई. सारा ने इसके ल‍िए दोनों से माफी भी मांगी.
जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह
  • 2/6
सारा अली खान ने अपनी इस आदत के बारे में फिल्मफेयर को द‍िए इंटरव्यू में बताया. एक्ट्रेस ने एक सवाल पर बताया, "मुझे नेचुरल चीजें बहुत पसंद है. चेहरे पर कॉस्मेट‍िक लगाने से ज्यादा मुझे घरेलू नुस्खे पसंद हैं. इन्हें मैं करती हूं. लेकिन इनकी वजह से सुशांत और रणवीर दोनों परेशान हो चुके हैं."

सारा ने बताया, "मैं अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए इसमें प्याज का रस लगाती हूं. देखने में यह बहुत शानदार लगता है. लेकिन आपके कोस्टार के लिए बहुत मुश्किल."
जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह
  • 3/6
सारा ने हंसते हुए बताया, "शूट‍िंग के दौरान जब मैं ऐसा करती थी तो दोनों को बता देती थी. रणवीर ने तो पूछा भी कि ये क्यों करती हो. मैंने कहा, देखो अपने बालों को चमकदार बनाने के लिए ऐसा किया है. जो बहुत खूबसूरत द‍िखाई भी दे रहे हैं. लेकिन तुम्हे इसकी बदबू को झेलना होगा."
सारा ने हंसते हुए कहा, "मैंने इसके ल‍िए दोनों से माफी भी मांगी है."
Advertisement
जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह
  • 4/6
सारा ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में खूबसूरत दिखने के दबाव को लेकर अपना अनुभव भी शेयर किया था. सारा ने कहा था, "आपको इस दबाव से ऊपर उठकर सहज महसूस करना चाहिए और जैसी आप हैं वैसी रहकर सहज महसूस करना चाहिए."
जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह
  • 5/6
"मेरा मतलब ये नहीं हैं कि जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए. यदि आपका वजन 96 किलो है तो उठिए और जिम जाइए. लेकिन एक बिंदु से ऊपर आपको जाने की जरूरत नहीं है. यदि आप जो हैं उसमें आप कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं तो ऐसे 500 लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे."
जब सारा अली खान ने सुशांत-रणवीर से मांगी माफी, ये थी वजह
  • 6/6
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल लव आज कल 2 की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज किया गया था. फिल्म की बिहाइंड द सीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Advertisement
Advertisement