शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहिद कपूर का रोल एक जुनूनी आशिक का है. जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. जब उसे अपना प्यार नहीं मिलता तो वो नशे की लत में डूब जाता है. नॉर्मल लाइफ से दूर, आशिक बना फिरता है. शाहिद कपूर ने ये रोल बहुत ही शानदार तरीके से किया है. लेकिन उनके किरदार पर नजर डालें तो ऐसे किरदार हिंदी सिनेमा में कई बार देखने को मिले हैं. प्यार में आशिक बनकर घूमना हिंदी फिल्मों का सुपरहिट फॉर्मूला भी रहा है. एक नजर बॉलीवुड के उन दीवानों पर जिन्होंने प्यार को पागलपन की हद तक जिया है.
शाहरुख खान डर
1993 में शाहरुख खान, सनी देओल, जूही चावला स्टारर फिल्म डर सुपरहिट रही. इस फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल मेहरा का किरदार निभाया था. फिल्म में किरण का रोल निभा रहीं जूही चावला के लिए शाहरुख की सनक भरी दीवानगी ने फिल्म को हिट बना दिया था. यही वो फिल्म है जिसका डायलॉग किरण... आज भी मशहूर है.
शाहरुख खान (अंजाम)
1994 में रिलीज हुई फिल्म अंजाम में शाहरुख खान ने विजय अग्निहोत्री की भूमिका निभाई थी. फिल्म में विजय को शिवानी चोपड़ा से प्यार हो जाता है. शिवानी का रोल माधुरी ने निभाया था. शिवानी से विजय प्यार का इजहार कई बार करता है, लेकिन वो इस प्यार में रिजेक्शन ही पाता है. शिवानी से मिले रिजेक्शन ही उसे जुनून तक ले जाते हैं.
माधवन (रहना है तेरे दिल में)
2001 में रिलीज हुई रोमांटिक लव स्टोरी में आर माधवन, दीया मिर्जा, सैफ अली खान ने लीड रोल में काम किया था. फिल्म में आर माधवन और दीया मिर्जा की लव स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म की कहानी में सैफ अली खान का ट्विस्ट आता है, लेकिन मैडी का किरदार निभा रहे माधवन की जीत होती है.
सलमान (तेरे नाम)
2003 में आई सलमान खान की फिल्म तेरे नाम सुपरहिट रही. फिल्म में निभाए सलमान के राधे का किरदार खूब पसंद किया गया. सलमान खान को इस फिल्म में निर्जरा से प्यार हो जाता है. ये किरदार भूमिका चावला ने निभाया था. पहली नजर का प्यार इस कदर जुनून बन जाता है कि राधे अपना मेंटली डिस्टर्ब हो जाता है. वो अपने परिवार को भूल जाता है, लेकिन उसे याद रहती है निर्जरा. फिल्म में सलमान खान के हेयर स्टाइल, डांस स्टेप और गाने बहुत चर्चा में रहे थे.
रणबीर कपूर (रॉकस्टार)
2011 में आई रॉकस्टार फिल्म में रणबीर कपूर ने जॉर्डन का किरदार निभाया था. जिसे प्यार होता है हीर कौल से. हीर के किरदार में नरगिस फाकरी नजर आई थीं. जॉर्डन एक बहुत बड़ा आर्टिस्ट है, लेकिन जब उसे अपना प्यार नहीं मिलता है तो उस जुनून में वो कैसे खुद को बर्बाद करता है ये फिल्म में दिखाया गया है.
धनुष (रांझणा)
2013 में आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी फिल्म रांझणा में धनुष ने सच्चे आशिक की भूमिका निभाई थी. कुंदन शंकर के किरदार के साथ धनुष ने बखूबी न्याय किया था. फिल्म में कुंदन बचपन की दोस्त जोया से प्यार कर बैठता है. बड़े होने पर जोया तो कुंदन को भूल जाती है, लेकिन कुंदन उसके प्यार में पागल रहता है. फिल्म के अंत में वो जोया के लिए अपनी जान तक दे देता है.
रणबीर कपूर (ऐ दिल है मुश्किल)
2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल हिट रही. फिल्म में रणबीर कपूर ने अयान का किरदार निभाया था. करण जौहर के डायरेक्शन तले बनी ये फिल्म उलझी हुई लवस्टोरी थी. फिल्म में अयान को अलीजा अनुष्का शर्मा से प्यार हो जाता है, लेकिन अलीजा किसी और को चाहती है, अयान की मुलाकात सबा से भी होती है. लेकिन अयान आखिरी तक अलीजा को भुला नहीं पाता है. अयान के किरदार में मैडनेस फुल थी. लेकिन उससे कहीं ज्यादा रिश्तों का कंफ्यूजन था.