scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो

बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो
  • 1/6
ग्राजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स 2019 में बुधवार रात बॉलीवुड सेलेब्ल ने शिरकत की. सभी सेलेब्स ने रेड कारपेट पर जलवे बिखेरे. दीपिका पादुकोण भी हर बार की तरह इस बार भी वो अलग अंदाज. वो ग्रीन कलर के बैलूनी आउटफिट में नजर आईं. लेकिन इस ड्रेस को लेकर वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो
  • 2/6
दीपिका ने इस खूबसूरत ग्रीन आउटफिट के साथ ग्रीन हाई हील्स और मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी और पोनीटेल बनाई हुई थी. लेकिन कुछ लोगों को दीपिका पादुकोण की ड्रेस पसंद नहीं आई, उनका का मजाक उड़ाया जा रहा है.
बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो
  • 3/6
सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक्ट्रेस को पत्तागोभी कहकर बुला रहे हैं तो कुछ टिड्डा. एक यूजर ने लिखा- क्या बकवास पहन लिया है. एक यूजर ने पूछा- क्या आप किसी एयरबैग और पैराशूट ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं?

Advertisement
बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो
  • 4/6
भयानक आउटफिट, बेहद ही गंदा आउटफिट, शिमला मिर्च, प्लीज इन्हें अच्छी ड्रेस दे दो जैसे कमेंट दीपिका के फोटोज पर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों को दीपिका का लुक पसंद भी आ रहा है.

बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो
  • 5/6
बता दें कि अपने इस लुक को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'विश्व पर्यावरण दिवस के लिए बस थोड़ा ही लेट हूं!' 

बैलूनी आउटफिट पहनने पर ट्रोल दीपिका, लोग बोले- पत्तागोभी लग रही हो
  • 6/6
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस फिल्म में वो एसिड सर्वाइवर का किरदार निभाएंगी.

फोटोज- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement