scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस

मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
  • 1/6
'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं. सौम्या ने जनवरी में बेटे  को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के महज तीन महीने में वजन कम करके सौम्या ने सभी को चौंका दिया था. अब सौम्या अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं.

मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
  • 2/6
सौम्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए सौम्या ने लिखा- लाल सुंदरता के लिए है, लाल शक्ति के लिए है, लाल ग्लैमर के लिए है, लाल रहस्य के लिए है. सिंगापुर में एक अच्छी टीम के साथ फैशन शूट. Photographer: @lynaverson / @mountstudiosg Stylist: @riyanhaffysofficialHair and makeup: @bypattcia #picoftheday #fashionshoot #shootlife

मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
  • 3/6
रेड कलर के आउटफिट में सौम्या बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. स्मोकी आईमेकअप, कर्ली हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. बता दें कि सौम्या फिटनेस फ्रीक हैं.

Advertisement
मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
  • 4/6
सौम्या टंडन अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को इंस्पायर करती हैं. वो पहले की तरह परफेक्ट बॉडी शेप में आ गई हैं. परफेक्ट बॉडी शेप में आने के लिए सौम्या कड़ी मेहनत भी की है. प्रेग्नेंसी के दौरान सौम्या ने 9 महीने हेल्दी डाइट ली थी. प्रेग्नेंसी के समय वे योगा करना नहीं भूलती थीं.

मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
  • 5/6
सौम्या टंडन ने 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. दोनों की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी की थी.
मां बनने के बाद 'भाबीजी' का फैशन शूट, रेड आउटफिट में ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
  • 6/6
सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में सौम्या टंडन अनीता भाभी के रोल में नजर आती हैं. शो में उनका लुक काफी ग्लैमरस है. शो में उन्होंने वापस एंट्री भी ले ली हैं. उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement