ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन पिछले कई दिनों से अपने परिवार से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. कुछ इंटरव्यूज में सुनैना ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों ने जिंदगी को नर्क बना दिया है. मैं कंगना को सपोर्ट करती हूं और उससे मदद मांग रही हूं.
अब इस पूरे मामले में सबसे बड़ा चौंकाने वाला पड़ाव कंगना की बहन रंगोली चंदेल का ट्वीट लेकर आया है.
रंगोली ने लेटेस्ट ट्वीट में किसी को जवाब देते हुए लिखा, "वो (सुनैना रोशन) उस घर में रहती है. हमेशा से वो उन लोगों पर निर्भर रही है. अचानक से उन लोगों ने सारे खर्च को बंद कर दिया है. 16 साल की उम्र में उसकी शादी कर दी गई. उसके पास कोई बड़ी एजुकेशन या डिग्री भी नहीं है."
रंगोली ने लिखा, "सुनैना के लिए पुलिस के पास जाना आसान नहीं है. कंगना ने पुलिसवालों से बात की, लेकिन रोकश रोशन के कनेक्शन इतने स्ट्रांग हैं कि उन लोगों ने राकेश रोशन को फोन कर सब बता दिया."
रंगोली ने ट्वीट कर बताया,"सुनैना रोशन के लिए बहुत फिक्रमंद हूं. सुनैना का फोन बंद जा रहा है. वो पहुंच में नहीं है. भगवान जाने उन लोगों ने उसके साथ क्या किया. मैं बहुत डरी हुई हूं."
रंगोली का कहना है कि सुनैना रोशन ने कंगना से मदद मांगी है. सुनैना का कहना है कंगना महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करती हैं, वो उनकी मदद जरूर करेंगी.
इससे पहले सुनैना ने ये भी दावा किया कि उसका परिवार उसे सपोर्ट नहीं कर रहा क्योंकि वो एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती है. सुनैना ने कहा- "क्योंकि मुझे एक मुस्लिम लड़के से प्यार है, मेरे पिता ने मुझे थप्पड़ मारा और मुझे बताया कि जिस लड़के (रुहेल) से मैं प्यार करती हूं, वो एक आतंकी था. अगर वो ऐसा था, तो क्या वो फ्री होगा और मीडिया में काम करेगा?"
कंगना रनौत-ऋतिक रोशन के विवाद पर सुनैना ने कहा था, "मैं जस्टिस के लिए कंगना रनौत के साथ हूं. मैं महिला पावर को सपोर्ट करती हूं. मैं कंगना रनौत का सपोर्ट करती हूं. कंगना एक महिला है और उनके पास मदद मांगने का अधिकार है. वो न्याय चाहती है और इसलिए मैं उनके सपोर्ट में हूं. मुझे नहीं पता मेरे भाई और कंगना के बीच क्या हुआ है. कंगना और मैं पहले दोस्त थे, लेकिन अब हमने टच खो दिया है. पर ऋतिक को सबूत सबके सामने रखने चाहिए."
सुनैना रोशन के इन कंट्रोवर्शियल बयान पर ऋतिक रोशन और राकेश रोशन पूरी तरह से चुप हैं. लेकिन ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने परिवार को परेशान नहीं करने की रिक्वेस्ट करते हुए एक पोस्ट साझा की थी.
ऋतिक रोशन के कजिन ईशान रोशन ने भी परिवार का सपोर्ट करते हुए गुहार लगाई
है. ईशान ने लिखा, "ये बहुत दुखद है, कैसे लोग बुरे वक्त में परिवार का
फायदा उठा रहे हैं. अगर दीदी को कोई परेशानी है तो उनकी मदद के लिए देश का
कानून है. मेरे बड़े पापा हेल्थ इश्यू से गुजर रहे हैं. ये बहुत ही
संवेदशील मामला है. प्लीज इससे दूर रहें."