अपकमिंग फिल्म संजू में जितनी चर्चा संजय दत्त की है, उतनी ही उनकी तीनों पत्नियों की भी है. संजू की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की कैंसर से मौत होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी. लेकिन दस साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद संजय के जीवन में मान्यता दत्त आईं. जिन्होंने न सिर्फ संजू की बुरी आदतों से उबारा, बल्कि उनके खराब वक्त में उनका पूरा साथ दिया.
मान्यता किरदार फिल्म संजू में दीया मिर्जा निभा रही हैं. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है. वे दुबई में पली-बढ़ी हैं.
मान्यता फिल्म इंडस्ट्री में पहले सारा खान के नाम से जानी जाती थीं. बाद में मान्यता ने प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में काम किया था और प्रकाश झा ने उन्हें मान्यता नाम दिया.
फिल्म 'गंगाजल' में किए आइटम नंबर से मान्यता को उम्मीद थी कि इसके बाद उनका फिल्मी करियर बेहतर होगा. इसके बाद उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई.
संजय दत्त से मिलने से पहले मान्यता ने फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में एक छोटे एक्टर के अपोजिट काम किया. बाद में संजय ने इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीद लिए.
साल 2008 में 7 फरवरी को दोनों ने गोवा में शादी कर ली. मान्यता उम्र में संजय दत्त से लगभग 20 साल छोटी हैं.
मान्यता संजय दत्त के प्रोडक्शंस हाउस की सीईओ भी हैं.
जानकारी के अनुसार, मान्यता की यह दूसरी शादी थी. संजय से पहले मान्यता ने मिराज-उल रहमान से शादी की थी. खबरों की मानें तो दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी. मिराज पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को धमकी भरे और अभद्र (वलगर) एसएमएस भेजने के भी आरोप लगे. इसके चलते मिराज जेल जा चुके हैं.
रहमान ने यह भी साबित करने की कोशिश की कि उनका और मान्यता का तलाक नहीं हुआ है, वे अभी भी उनकी पत्नी हैं.
फिल्म संजू में मान्यता के जीवन की भी एक झलक देखने को मिलेगी. दीया मिर्जा उनके किरदार में एक दम सटीक नजर आ रही हैं.