scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर

कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 1/10
आजतक के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सलमान खान ने टाइगर जिंदा है की मेकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस सक्सेस तक की बातें साझा कीं. उन्होंने 300 करोड़ क्लब में फिल्म की एंट्री का पूरा श्रेय कटरीना कैफ को दिया. अंजना ओम कश्यप के साथ बातचीत में सलमान के साथ कटरीना कैफ और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास भी मौजूद थे. आइए जानते हैं सलमान ने शूटिंग के दौरान कटरीना को लेकर क्या जानकारियां दीं.
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 2/10
एक सवाल के जवाब में सलमान और अली अब्बास ने माना कि फिल्म की सफलता का काफी श्रेय कटरीना कैफ को है. सलमान ने कहा, अभिनेताओं की एक एक्शन इमेज बन चुकी है. लेकिन एक्ट्रेसेस में कटरीना ने टाइगर जिंदा है के लिए जो फिजिकल एक्शन किए हैं वह बहुत मुश्किल है. इंडस्ट्री में कोई लड़की है अभी इस वक्त जो पर्दे पर इस तरह एक्शन कर सकती है तो वह कटरीना हैं. सलमान ने बताया कि कटरीना ने टाइगर के लिए बहुत मेहनत की. इन्हें शूटिंग के दौरान बहुत चोटें लगती थीं. जो कटरीना ने किया वह अच्छे-अच्छे हीरो नहीं कर पाते हैं.
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 3/10

सलमान ने बताया जब बंदूक पकड़ती हैं तो ऐसा लगता है कि ये रियल में चार-पांच आदमियों को मार सकती हैं. इन्होंने बहुत मेहनत की. इन्हें बहुत चोटें लगी. इनकी ट्रेनिंग बहुत कड़ी थी. ये रोज चार-चार घंटे ट्रेनिंग लेती थीं. शूटिंग के दौरान इनको कभी गर्दन तो कभी घुटनों में चोट लग जाती थी. कटरीना ने इस फिल्म के लिए अपना खून दिया.
Advertisement
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 4/10
फिल्म इतनी सफल कैसे हुई इस पर सलमान ने कहा, इसकी स्क्रिप्ट पर बहुत काम किया गया था. फिल्म को बनने के बाद बार-बार देखा गया है. बहुत सी चीजें पहले निकाली गई फिर डाली गई. एडिटिंग टेबल पर टाइगर के लिए बहुत काम हुआ जो आमतौर पर दूसरी फिल्मों में नहीं किया जाता. हमने कई चीजें जिनमें क्लोजअप, संवाद आदि शामिल हैं रीशूट किए. इसके बाद जब सलीम साहब ने फिल्म देखी, उन्होंने कहा - भूल जाओ. रिलैक्स हो जाओ. ये पिक्चर बहुत बड़ी हिट है. सब करते-करते ये बहुत बैलेंस्ड फिल्म बनी. इसने थियेटर में लोगों का मनोरंजन किया. लोगों को डांस और एक्शन का मजा आया. फिल्म को लोगों का प्यार मिला. मुझे लगता है कि लोगों ने हमारी हार्ड वर्क को काफी पसंद किया.

कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 5/10

सलमान ने इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में कटरीना की एक सलाह का जिक्र किया. उन्होंने कहा, फिल्म की सक्सेस में कटरीना की एक सलाह महत्वपूर्ण है. वह सलाह है- एक था टाइगर के बाद हीरोइन पुरानी होनी चाहिए. सलमान ने यह भी बताया कि कटरीना के साथ उनकी ऑन स्क्रीन और ऑफ़ स्क्रीन केमिस्ट्री भी अच्छी थी.
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 6/10

टाइगर जिंदा है की सक्सेस के बाद अंजना के ग्लोबल भाई वाले सवाल पर सलमान ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, मैं सिर्फ इनका (कटरीना) भाई नहीं हूं. सलमान ने कहा, 'जब बच्चे, युवा, महिलाए और बुजुर्ग यानी सभी उम्र के लोग भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं और कहते हैं कि यह हमारा बच्चा है तब ऐसा होता है. मैं आज जो कुछ भी हूं फैन्स की वजह से हूं.
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 7/10
सलमान को समझने के सवाल पर कटरीना ने कहा, इन्हें मैं कई साल से जानती हूं. मैं उन्हें अच्छी तरह से समझती हूं. कटरीना ने कहा, सलमान को एक-दो लाइनों में नहीं समझाया जा सकता. इसके लिए एक बहुत बड़ी किताब चाहिए. इंटरव्यू के दौरान अली अब्बास ने दोनों के साथ एक फिल्म और करने का संकेत दिया. उन्होंने कहा, टाइगर को मिले प्यार से हमारी अपेक्षाएं बढ़ गई हैं. अब सलमान और कटरीना को लेकर और ज्यादा मेहनत करवानी पड़ेगी.

कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 8/10
बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान ने भी स्टंट किए. क्लाइमेक्स सीन के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की थी.
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 9/10

कटरीना ने सारे एक्शन सीन्स करने से पहले अच्छी-खासी ट्रेनिंग ली है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर चाहते थे कि सारे सीन्स रियल लगे.

Advertisement
कटरीना के घुटने छिल जाते थे, सलमान ने बताया कैसे पूरी हुई टाइगर
  • 10/10

कैट के ट्रेनर्स ने भी उनकी तारीफ की. वो कहते हैं कि कैट बहुत मेहनत करती हैं और आदेशों का पालन करती हैं.

Advertisement
Advertisement