बिग बॉस अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. रविवार को 'वीकेंड का वार' में एक ओर जहां सलमान खान धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर घर के सभी सदस्य महाअखाड़े में कबड्डी में जोर आजमाएंगे.
शो में पुनीश और आकाश डडलानी सलमान खान को बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड और
रियल किंग खान कहकर इम्प्रेस कर रहे हैं. सलमान भी दोनों की इस अदा पर
शरमाते दिखे.
शो में सारे कंटेस्टेंट कबड्डी में आमने सामने हैं. एक ओर पुनीश, लव और
शिल्पा हैं तो दूसरी ओर विकास, आकाश और हिना. इस दौरान हिना और शिल्पा
बेहद एनर्जिक मूड में नजर आईं.
ये बिग बॉस के अखाड़े में आखिरी मैच है. शनिवार को प्रियांक शर्मा के बाहर होने के बाद अब घर में छह कंटेस्टेंट बचे हैं.
प्रियांक पिछली बार वीकेंड के वार में बच गए थे. लेकिन इस बार
दर्शकों ने उनका साथ नहीं दिया. न ही घर वाले उनके पक्ष में दिखे. वे उस
समय घर से बाहर हुए जब दो हफ्ते का गेम बचा था.
प्रियांक शर्मा दूसरी बार घर से बाहर हुए हैं. पिछली बार उन्हें
आकाश डडलानी के खिलाफ हिंसक होने के कारण घर से बाहर किया गया था. लेकिन
फैन्स के कहने पर उन्हें वापस घर में लाया गया.
प्रियांक शर्मा उस समय एक बार घर से बाहर जाने से फिर बचे, तब हितेन के साथ
वे नॉमिनेट हुए. लेकिन इस बार घर वालों ने वोट कर उन्हें बचा लिया. इस बार
प्रियांक नहीं बच सके. लव त्यागी को ये मौका मिला.
अब वह दिन दूर नहीं रह गया, जब सलमान बिग बॉस के विनर की घोषणा करेंगे.