रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड का सबसे रोमांटिक कपल कहना गलत नहीं होगा. अक्सर दोनों सरेआम एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताते हुए दिखते हैं. दोनों के PDA जगजाहिर हैं. दोनों की केमिस्ट्री जितनी शानदार फिल्मी पर्दे पर लगती है, उतनी ही लाजवाब केमिस्ट्री वे रियल लाइफ में शेयर करते हैं. वेलेंटाइन के मौके पर हम आपके बताएंगे ऐसे मौके जब इस स्टार कपल ने पब्लिकली अपना प्यार जताया.
PDA के मामले में रणवीर सबसे आगे हैं. प्यार के मामले में वह अपनी फीलिंग्स का इजहार करने से जरा भी नहीं चूंकते. अवॉर्ड शो हो या पार्टीज वह दीपिका के प्रति प्यार को अपने जेस्चर से यह बताते हुए दिखे हैं कि एक्ट्रेस उनकी जिंदगी में क्या मायने रखती हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई फिल्मों में साथ दिखे हैं. फैंस ने उनकी केमिस्ट्री हर बार सराहा है.
दीपिका और रणवीर अपनी फिल्मों के प्रमोशन में भी अपनी लव स्टोरी को खूब एंजॉय करते हैं. इस सेलिब्रेटी कपल की खास बात ये है कि दोनों अपने प्यार का इजहार खुलकर करते हैं. रणवीर, दीपिका से अपने रिश्ते को लेकर हमेशा ओपन ही रहे हैं.
दीपिका के साथ अपने प्यार को रणवीर ने कभी नहीं छुपाया यही उनकी सबसे अच्छी बात है.