scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 1/8
रणबीर और कटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' बहुत जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इसी के चलते हाल ही में रणबीर और कटरीना को मुबंई के रेडियो सिटी में प्रमोशन करते स्पॅाट किया गया. बता दें कि रणबीर और कटरीना के ब्रेकअप के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इन दोनों को एक साथ मस्ती करते देखा गया.

 

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 2/8
हाल ही में जग्गा जासूस के 'उल्लू का पट्ठा' और 'गलती से मिस्टेक' जैसे शानदार गाने भी रिलीज किए गए जिसमें रणबीर और कटरीना ने जमकर अपने शानदार डांस मूव्स दिखाए. सुनने में आया था कि कटरीना एक अच्छी डांसर है इसलिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करने के लिए रणबीर को खासा मेहनत करनी पड़ी.

 

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 3/8
बता दें 'जग्गा जासूस' रणबीर कपूर की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है जिसे अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले भी रणबीर, अनुराग बासु के साथ फिल्म 'बर्फी' में भी काम कर चुके हैं. फिल्म 'जग्गा जासूस' के ट्रेलर को पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया गया था.

 

Advertisement
PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 4/8
इस फिल्म को पहले 7 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. लेकिन देशभर में हो रही बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘जग्गा जासूस’ की टीम ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे कर दिया.

 

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 5/8
रणबीर और कटरीना की लव स्टोरी साल 2009 की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी से शुरू हुई'. लेकिन कहा जाता है कि रणबीर का अलग-अलग फीमेल स्टार्स के क्लोज आना कटरीना को पसंद नहीं था .साथ ही इनके रिलेशनशिप के दौरान ही रणबीर फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में काम करते करते एक बार फिर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका से नजदीकियां बढ़ाने लगे थे जिसकी वजह से कटरीना काफी इन्सिक्योर हो गई थी.

 

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 6/8
वैसे कहा तो यह भी जाता है उन दिनों कटरीना, सलमान के साथ भी काफी वक्त बिताने लगी थी. शायद यही वजह है कि रणबीर और कटरीना के बीच मतभेद शुरू हो गए.

 

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 7/8
बता दें इस फिल्म के अलावा रणबीर इन दिनों संजय दत्त पर बनी बॅायोपिक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं साथ ही सलमान और कटरीना की अगली फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' भी इस क्रिसमस बॅालीवुड बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है.

 

PHOTOS: ब्रेकअप के बाद अब नजर आई रणबीर-कटरीना की नजदीकियां...
  • 8/8
PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH
Advertisement
Advertisement